Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Rule From 1st June 2023:आज से हो रहे हैं ये बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर

New Rule From 1st June 2023:आज से हो रहे हैं ये बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर

New Rule From 1st June: DCGI ने देश से निर्यात होने वाले सभी कफ सिरप के लिए व्यापक परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>New Rule From 1st June 2023: RBI-रसोई गैस, इलेक्ट्रिक वाहन,आज से बदलेंगे कई नियम</p></div>
i

New Rule From 1st June 2023: RBI-रसोई गैस, इलेक्ट्रिक वाहन,आज से बदलेंगे कई नियम

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

New Rule From 1st June 2023: देश में 1 जून यानी आज (गुरुवार) से कई बदलाव होने जा रहे हैं. कुछ नियमों में परिवर्तन किया गया है, तो कई चीजों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. सभी चीजों का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आईये आपको बताते हैं कि 1 जून से क्या-क्या बदलने वाला है.

रिजर्व बैंक का कैंपेन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करने के लिए एक जून से अभियान शुरू कर रही है. अभियान का नाम '100 दिन 100 भुगतान' नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल किया जाएगा.

CNG-PNG की बदल सकती हैं कीमतें

CNG-PNG की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है.पेट्रोलियम कंपनियां दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में CNG-PNG की कीमतों में बदलाव करती हैं. अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में CNG-PNG की कीमतों में कटौती हुई थी. हालांकि, मई की पहली तारीख को कई भी बदलाव नहीं हुआ था.

रसोई गैस की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की एक तारीख को LPG गैस की कीमतें तय होती हैं. अप्रैल और मई महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. हालांकि, 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये तक की कटौती की गई थी.

महंगे होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना एक जून से महंगा हो जाएगा. 21 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया और इसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है. वहीं, पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी. इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खांसी की दवाई के लिए टेस्ट अनिवार्य

1 जून से, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश से निर्यात होने वाले सभी कफ सिरप के लिए व्यापक परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. दवा निर्यातकों को अपने उत्पादों को सरकारी प्रयोगशाला परीक्षण के अधीन करने और दवाओं के निर्यात से पहले संबंधित परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी. इस मानदंड को पूरा करने पर ही वे निर्यात के साथ आगे बढ़ने के लिए अधिकृत होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT