advertisement
New Rule From 1st June 2023: देश में 1 जून यानी आज (गुरुवार) से कई बदलाव होने जा रहे हैं. कुछ नियमों में परिवर्तन किया गया है, तो कई चीजों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. सभी चीजों का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आईये आपको बताते हैं कि 1 जून से क्या-क्या बदलने वाला है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करने के लिए एक जून से अभियान शुरू कर रही है. अभियान का नाम '100 दिन 100 भुगतान' नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल किया जाएगा.
CNG-PNG की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है.पेट्रोलियम कंपनियां दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में CNG-PNG की कीमतों में बदलाव करती हैं. अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में CNG-PNG की कीमतों में कटौती हुई थी. हालांकि, मई की पहली तारीख को कई भी बदलाव नहीं हुआ था.
हर महीने की एक तारीख को LPG गैस की कीमतें तय होती हैं. अप्रैल और मई महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. हालांकि, 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये तक की कटौती की गई थी.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना एक जून से महंगा हो जाएगा. 21 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया और इसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है. वहीं, पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी. इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.
1 जून से, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश से निर्यात होने वाले सभी कफ सिरप के लिए व्यापक परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. दवा निर्यातकों को अपने उत्पादों को सरकारी प्रयोगशाला परीक्षण के अधीन करने और दवाओं के निर्यात से पहले संबंधित परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी. इस मानदंड को पूरा करने पर ही वे निर्यात के साथ आगे बढ़ने के लिए अधिकृत होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)