आज यानी 1 अगस्त 2019 से देश में वित्तीय नियमों को लेकर कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों के बाद एक कंज्यूमर के तौर कहीं पर आपको राहत मिलेगी, तो कहीं पर आपकी जेब ढीली भी होगी. तो आइये आपको ऐसे ही कुछ नए नियमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.
SBI ने घटाई ब्याज दरें
अगर भारतीय स्टेट बैंक में आपका अकाउंट है आपने फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर यहां निवेश किया है तो आपको 1 अगस्त से बड़ा झटका लगेगा. एसबीआई ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 फीसदी तक की कटौती की है, जो 1 अगस्त से लागू होंगी. बैंक का ये फैसले उन ग्राहकों के लिए निराशाजनक है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश का बेहतर विकल्प मानते हैं.
ह्युंदई और बजाज बढ़ाएंगे कीमत
ह्युंदई की कार खरीदने पर पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. हाल ही में कंपनी ने अपने कार मॉडल्स में 9,200 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी सरकार की तरफ से कारों में नए सुरक्षा नियमों को शामिल करने की वजह से हुई है. वहीं, बजाज ऑटो के ज्यादातर बाइक्स की कीमत 6 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं. इनमें डोमिनर 400 से लेकर डिस्कवर 125, वी15 पावर अप, पल्सर रेंज और प्लैटिना रेंज की बाइक्स शामिल हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे
1 अगस्त से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सस्ता हो जाएगा. जीएसटी काउंसिल ने बैट्री से चलने वाली कार और स्कूटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है. वहीं चार्जर पर जीएसटी की दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है. इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सस्ता हो जाएगा.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना अब सस्ता हो जाएगा. नए नियम के तहत ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कामर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म कर दिया गया है. वहीं, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 21 फीसदी की कमी कर दी गई है. नोएडा के शॉपिंग मॉल्स में एस्केलेटर्स और एसी की वजह से लगने वाला 6 फीसदी सरचार्ज भी हटाया गया है. नए रेट 1 अगस्त से लागू होंगे.
SBI में IMPS पर चार्ज नहीं
भारतीय स्टेट बैंक में 1 अगस्त से IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. अभी तक बैंक अमाउंट के हिसाब से एक निश्चित चार्ज लेता रहा है. आईएमपीएस पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा है, जिसमें चंद मिनटों में दो लाख तक की राशि एक खाते से दूसरे खाते में भेजी जा सकती है.
यूनियन बैंक से लोन लेना सस्ता
अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आपके लिए ये खबर अच्छी है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स (MCLR) में कटौती की है. जून 2019 से अब तक यह बैंक द्वारा कर्ज दरों में की गई दूसरी कटौती है. नई कटौती 1 अगस्त से लागू होगी. आसान भाषा में कहें तो 1 अगस्त से यूनियन बैंक से होम लोन या ऑटो लोन लेना सस्ता हो जाएगा. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.20 फीसदी तक की कटौती की है.
LPG सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती
बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए हैं. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.
नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है. इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी.
ये भी पढ़ें - न मांग, न निवेश, क्या आसमान से गिरेगा विकास : राहुल बजाज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)