advertisement
भारत को आज युवाओं का देश कहा जाता है यानी युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन यही युवा एक दिन बूढ़े भी होंगे. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक बुजर्गों की आबादी 30 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है. लेकिन क्या भारत बुजुर्गों (Senior Citizen) की आबादी को सेवा देने के लिए तैयार है? क्या उनके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का बाजार तैयार है? उनकी आर्थिक सुरक्षा का क्या होगा, क्योंकि उनके लिए कोई बड़ी पेंशन योजना नहीं है? ऐसे ही सवालों के जवाबों का एक प्रस्ताव नीति आयोग ने सरकार को सौंपा है.
सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने भारत में आने वाले समय की वृद्ध आबादी के लिए चिंता जाहिर करते हुए एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट का नाम - Senior Care Reforms in India - Reimagining the Senior Care Paradigm' है.
नीति आयोग ने कहा कि की वरिष्ठ नागरिकों को सेवाओं तक आसान पहुंच देने के लिए और उनकी सही तरीके से देखभाल के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल विकसित किया जाना चाहिए.
जनसंख्या की उम्र बढ़ना वैश्विक घटना है, कई देश जैसे जापान में भी वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अत्यधिक है और दुनिया भर में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में भी ऐसा हो रहा है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के प्रजनन दर (फर्टिलिटी रेट) में कमी आ चुकी है. ये इस समय 2.0 से भी कम है यानी एक औरत औसतन दो बच्चे पैदा कर रही है. वहीं बढ़ती जीवन प्रत्याशा (लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेट) भी एक कारण है. फिलहाल यह 70 वर्ष से ज्यादा है यानी भारत में औसतन लोग अब 70 साल से ज्यादा समय तक जीते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्गों की आबादी के लिए टैक्स व्यवस्था में बदलाव, अनिवार्य बचत योजना, हाउसिंग प्लान जैसी योजना बनानी होगी.
रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वृद्ध महिलाओं को और रियायत देने से उनकी वित्तीय भलाई में योगदान मिलेगा.
रिपोर्ट में निजी सेक्टर से भी कहा गया है कि वे अपना सीएसआर फंड का हिस्सा इस ओर लगाए. इसने पीपीपी मॉडल के माध्यम से निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी विकसित करने पर भी जोर दिया, ताकि कंसल्टेशन से लेकर डाइग्नोसिस और इलाज तक मेडिकल केयर सेवाओं में वरिष्ठ लोगों को रियायती कीमतों पर सामान मिल सके.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वृद्ध लोगों के सामानों का बाजार 57 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
भारत में 75 प्रतिशत से ज्यादा बुजुर्ग पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं. ये आंकड़े ये भी बताते हैं कि भारत में होम-बेस्ड केयर का बाजार बढ़ सकता है.
कुल मिलाकर बात ये है कि भारत में आने वाले समय में बुजुर्गों की संख्या बढ़ जाएगी, इसीलिए जरूरी है कि देश में टैक्स व्यवस्था से लेकर बाकी बुनियादी ढांचे भी बुजुर्गों के अनुकुल होने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)