advertisement
ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Naayka) का आईपीओ (IPO) इन दिनों चर्चा में है. जोमैटो और सोना कॉमस्टार के बाद यह साल 2021 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 1085-1125 के बीच का प्राइस बैंड तय किया है.
नायका की पैरंट कंपनी SN E-commerce Ventures है. इन्वेस्टमेंट बैंकर रहीं फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में इसकी शुरुआत की थी. कुछ सालों में ही यह भारत की टॉप ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़ी ई-कॉमर्स कपंनी बन गई.
वैल्युएशन की बात करें तो 7.2 अरब डॉलर यानी 53,200 करोड़ रुपये है. आईपीओ के जरिए कंपनी 5352 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें से 630 करोड़ फ्रेश इश्यू और 4772 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने की तैयारी है.
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 670 रुपये चल रहा है. यानी अगर हायर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट का रेट जोड़ दें तो नायका के अनलिस्टेड शेयर 1795 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
मारवाड़ी शेयर्स ऐंड फाइनेंस की रिपोर्ट में कहा गया है, ''इसमें कोई शक नहीं कि कंपनी लाइफस्टाइल कन्ज्यूमर टेक्नॉलजी के प्रमुख प्लेटफॉर्म में शामिल है, लेकिन इसकी वैल्युएशन पिछले फाइनैंशियल के आधार पर तय की गई है. इसलिए निवेशकों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.
हेम सिक्यॉरिटी ने नायका के आईपीओ को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है, ''कंपनी ने ज्यादा डिस्काउंट दिए बिना ही पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, 2025 तक कपंनी की ग्रोथ 12 प्रतिशत की दर से होने की संभावना है वहीं फैशन मार्केट 2025 तक 18 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. इसलिए इसे लिस्टिंग और लॉन्ग टर्म गेन के लिए खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 2,441 करोड़ का रेवेन्यू जुटाया था, उसे 61.9 करोड़ मुनाफा हुआ था. इस आईपीओ के लिए मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल, जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज और BofA सिक्यॉरिटीज मर्चेंट बैंकर्स में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined