advertisement
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि जीएसटी का तंत्र सिंगल रेट की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने पूछा है कि मोदी सरकार ने अचानक अपना स्टैंड क्यों बदल लिया?
जेटली ने सोमवार (24 दिसंबर) को जीएसटी को लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में उन्होंने संकेत दिया कि देश में जीएसटी की 12 और 18 फीसदी के बीच की कोई एक दर लागू हो सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि 28 फीसदी की दर वाले स्लैब में सिर्फ लग्जरी और नुकसानदेह चीजें ही बचेंगी.
एक ट्वीट में चिदंबरम ने सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा, ''कल तक जीएसटी की एकल दर एक मूर्खतापूर्ण विचार था. मगर कल से यह सरकार का घोषित लक्ष्य है.''
बता दें कि जीएसटी के लागू होने के समय कांग्रेस ने 18 फीसदी के स्टैंडर्ड रेट की मांग की थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब कहा था कि सरकार उस दिशा में काम कर रही है, जिसके तहत 99 फीसदी चीजें 18 फीसदी की जीएसटी दर से नीचे वाले स्लैब में आएं.
इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा:
वित्त मंत्री जेटली ने सोमवार को कहा था:
इसके साथ ही जेटली ने कहा कि इस समय 12 फीसदी और 18 फीसदी की दो मानक दरें हैं, जिन्हें भविष्य में एक किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)