Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सितंबर में 24% गिरी पैसेंजर व्हीकल सेल, लगातार 11वें महीने गिरावट

सितंबर में 24% गिरी पैसेंजर व्हीकल सेल, लगातार 11वें महीने गिरावट

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डेटा से सामने आई जानकारी

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
i
null
null

advertisement

देश में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 23.69 फीसदी गिरकर 2,23,317 यूनिट पर आ गई. बता दें कि पिछले साल इसी महीने में बिक्री का यह आंकड़ा 2,92,660 यूनिट का था.

यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और कमर्शियल वाहनों समेत सितंबर में वाहनों की बिक्री में 22.41 फीसदी की गिरावट आई. इसका आंकड़ा सितंबर 2018 की 25,84,062 यूनिट्स से गिरकर सितंबर 2019 में 20,04,932 यूनिट्स पर आ गया.  

यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की डेटा से सामने आई है.

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री की बात करें तो पिछले महीने इसमें 33.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 1,31,281 यूनिट्स ही बिकीं, जबकि पिछले सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 1,97,124 का था.

बात मोइटसाइकिलों की बिक्री की करें तो पिछले महीने इसका आंकड़ा 23.29 फीसदी गिरावट के साथ 10,43,624 यूनिट्स का रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 13,60,415 यूनिट्स का था.

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसका आंकड़ा पिछले साल के सितंबर में 21,26,445 यूनिट्स के मुकाबले 16,56,774 यूनिट्स का रहा.

SIAM ने बताया है कि इस साल सितंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 39.06 फीसदी गिरकर 58,419 यूनिट्स की रही, सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 95,870 यूनिट्स का था.

अगस्त में ऑटो सेक्टर पर पड़ी थी मंदी की भारी मार

SIAM की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, इस साल अगस्त में यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और कमर्शियल वाहनों समेत वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. जहां पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में 23,82,436 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल अगस्त के महीने में सिर्फ 8,21,490 यूनिट ही बिके. इस तरह पिछले साल के मुकाबले कुल 23.55 प्रतिशत की कमी देखी गई.

बात पैसेंजर वाहनों की करें तो अगस्त 2018 में इनकी बिक्री का आंकड़ा 2,87,198 यूनिट था, जो इस साल अगस्त में 1,96,524 यूनिट रहा. इस आंकड़े में 31.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Oct 2019,04:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT