advertisement
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) अगले 5 साल में अपनी चार कंपनियों के IPO लाने की तैयारी में है. ग्रुप का लक्ष्य 5 ट्रिलियन से अधिक का बाजार पूंजीकरण हासिल करना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन और पतंजलि लाइफस्टाइल के IPO लाने की योजना बना रहे हैं. ये कंपनियां अगले पांच साल के दौरान शेयर मार्केट में लिस्ट होंगी. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) अभी एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है और इससे निवेशकों को खूब फायदा हुआ है.
पतंजलि ग्रुप ने इसी साल रुचि सोया कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स किया है. साल 2019 में रुचि सोया को रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. ये कंपनी पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी.
पतंजलि फूड्स शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. पिछले डेढ़ महीने में कंपनी के शेयरों के भाव में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जबकि, बीते छह महीने में करीब 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दो साल की अवधि में देखें तो पतंजलि फूड के शेयर ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वित्त वर्ष 2022 में पतंजलि का राजस्व बढ़कर 10,664.46 करोड़ हो गया है. इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 9,810.74 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 में थोड़ा कम 740.38 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 745.03 करोड़ रुपये रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)