Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm के पूर्व डायरेक्टर की SEBI से IPO रोकने की अपील, क्या है विवाद?

Paytm के पूर्व डायरेक्टर की SEBI से IPO रोकने की अपील, क्या है विवाद?

Paytm ने पूर्व डायरेक्टर के आरोपों को उत्पीड़न बताया

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Paytm ने पूर्व डायरेक्टर के आरोपों को उत्पीड़न बताया</p></div>
i

Paytm ने पूर्व डायरेक्टर के आरोपों को उत्पीड़न बताया

(फोटो: Bloomberg)

advertisement

पेमेंट कंपनी Paytm के आईपीओ (Paytm IPO) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि, इसमें एक अड़चन आ सकती है. Paytm के एक पूर्व डायरेक्टर ने मार्केट रेगुलेटर SEBI से आईपीओ को रोकने का निवेदन किया है. 71 वर्षीय पूर्व डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दो दशक पहले कंपनी में 27,500 डॉलर निवेश किए थे लेकिन उन्हें कभी शेयर नहीं मिले.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm का कहना है कि अशोक कुमार सक्सेना का दावा और पुलिस शिकायत में फ्रॉड के आरोप कंपनी को उत्पीड़ित करने की कोशिश है.

हालांकि, रेगुलेटरी मंजूरी के लिए जुलाई में Paytm की तरफ से दिए गए आईपीओ प्रॉस्पेक्टस में ये विवाद 'आपराधिक कार्रवाई' के तहत बताई गई है.

वहीं, सक्सेना ने उत्पीड़न से इनकार करते हुए कहा कि Paytm की पोजीशन 'हाई प्रोफाइल' है और वो कंपनी का उत्पीड़न करने की स्थिति में नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Paytm के लिए सिरदर्द बनेगा विवाद?

रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि अशोक कुमार सक्सेना ने SEBI से आईपीओ रोकने की अपील की है. सक्सेना का कहना है कि अगर उनका दावा ठीक निकलता है तो निवेशक अपना पैसा खो सकते हैं.

SEBI के फैसले से इतर भी ये विवाद Paytm के आईपीओ के लिए सिरदर्द बन सकता है. चीन की अलीबाबा और जापान के सॉफ्टबैंक को अपने निवेशकों में गिनने वाले Paytm का आईपीओ अक्टूबर में आने की संभावना है.

विवाद के केंद्र में सक्सेना और Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा के बीच साइन किया गया एक पन्ने का दस्तावेज है. रॉयटर्स के मुताबिक, 2001 में साइन किया गया ये दस्तावेज कहता है कि सक्सेना को Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications में 55 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी, जबकि बाकी शर्मा के पास होगी.

Paytm का ये विवाद दिल्ली के एक कोर्ट तक पहुंच गया है. सक्सेना ने कोर्ट से अपील की कि पुलिस को उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया जाए. कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT