advertisement
भारतीय शेयर बाजार में आई IPO की बौछार किसी से छिपी नहीं है. इस साल अभी तक 28 कंपनियां अपने इश्यू के साथ बाजार में आ चुकी हैं. कंपनियां जल्द अपना IPO लाकर बाजार के बुलिश सेंटीमेंट का पूरा फायदा उठाना चाह रही हैं. भारत की फूड डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी जोमैटो ने हाल में ही आईपीओ के जरिये करीब ₹10,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
IPO की मदद से इस साल अब तक 28 कंपनियां करीब ₹42,000 करोड़ जुटाने में सफल रही हैं. प्राइमरी डाटाबेस के अनुसार 34 और कंपनियों ने इश्यू के लिए SEBI (सेबी) के साथ ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है. यह कंपनियां कुल ₹70,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं. खबरों के मुताबिक 54 से ज्यादा कंपनियों द्वारा जल्द ही SEBI के साथ अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया जा सकता है.
जानी मानी कंपनी PayTM का इश्यू भी इसी साल सितंबर या अक्टूबर में आ सकता है. PayTM की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन IPO के रास्ते लगभग ₹16,000 करोड़ जुटायेगी.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का IPO हाल में ही निवेशकों के लिए बंद हुआ है. इसी बीच अब रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
अगले हफ्ते देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ आने वाला है. कंपनी Pizza Hut, KFC, टाको बेल इत्यादि कई फास्ट फूड रेस्टोरेंट कंपनियों को ऑपरेट करती है.
बीते कुछ ही दिनों में GR इंफ्रा, क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी, चेतन फार्मा और जोमैटो के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए हैं.
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इन्वेस्टर को हर हफ्ते बाजार में नये आईपीओ देखने की आदत हो गयी है.
हैप्पीएस्ट माइंड्स, रूट मोबाइल, इंडिगो पेंट्स और रोस्सारी बायोटेक के IPO ने निवेशकों को कुछ ही महीनों में 2 से 7 गुना तक का बम्पर रिटर्न दिया है. हाल में ही GR इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग करीब दोगुने कीमतों पर हुई हैं. यानी इन शेयरों ने लिस्टिंग के साथ ही निवेश को दोगुना कर दिया.
गुरुवार को चेतन फार्मा की भी लिस्टिंग 95% प्रीमियम पर हुई है. निवेशक को IPO के लिस्टिंग के दिन ही 100% तक रिटर्न मिल जा रहा है, यही कारण है निवेशक IPO में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)