RBI का अनुमान, 2020-21 में 9.5% गिर सकती है GDP

RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को लेकर क्या कहा?

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
 RBI गवर्नर शक्तिदांस दास
i
RBI गवर्नर शक्तिदांस दास
(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिदांस दास ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में GDP 9.5 फीसदी संकुचित हो सकती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेपो रेट को बिना बदलाव के 4 फीसदी रखने के लिए सर्वसम्मति से वोट किया है.

दास ने कहा कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट बिना बदलाव के 4.2 फीसदी है और रिवर्स रेपो रेट (3.35% ) में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

RBI गवर्नर ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षणों का जिक्र करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने लगे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा मजबूती है.

दास ने कहा कि खरीफ फसलों का रकबा बढ़ा है और रबी फसलों का भी आउटलुक अच्छा है जिससे खाद्यान्नों के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2020,11:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT