Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदी से निपटने के लिए सरकारी खजाने में गुंजाइश कम-RBI गवर्नर

मंदी से निपटने के लिए सरकारी खजाने में गुंजाइश कम-RBI गवर्नर

रिजर्व बैंक इस साल चार पर नीतिगत दर में कटौती कर चुका है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
रिजर्व बैंक इस साल चार पर नीतिगत दर में कटौती कर चुका है
i
रिजर्व बैंक इस साल चार पर नीतिगत दर में कटौती कर चुका है
(फोटो: PTI)

advertisement

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 19 सितंबर को कहा कि आर्थिक वृद्धि में गिरावट और इन्फ्लेशन में स्थिरता को देखते हुए नीतिगत दर में कटौती की और गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि महंगाई दर के अगले एक साल तक लक्ष्य से नीचे रहने की संभावना है. रिजर्व बैंक इस साल चार पर नीतिगत दर में कटौती कर चुका है.

हालांकि गवर्नर ने तुंरत ये भी कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए नरमी के चक्र से निपटने के उपायों को राजकोषीय गुंजाइश कम है.

उन्होंने नरमी से निपटने के लिए सरकार को बजट में निर्धारित खर्च को शुरू में ही करने का सुझाव दिया.

दिसंबर में गवर्नर का पद संभालने के बाद से दास ने लगातार चार नीतिगत दर में कटौती है. पिछली बार उन्होंने सबको हैरान करते हुए नीतिगत दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की. कुल मिलाकर चार बार में रेपो दर में 1.10 प्रतिशत की कटौती की जा चुकी है. इससे रेपो दर नौ साल के न्यूनतम स्तर 5.40 प्रतिशत पर आ गई है.

दास ने ब्लूमर्ग इंडिया इकनॉमिक समिट में कहा,

‘कीमत स्थिरता बनी हुई है और इन्फ्लेशन 4 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है और अगले 12 महीनों में इसके इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है. ऐसे में आर्थिक वृद्धि में नरमी को देखते हुए नीतिगत दर में कटौती की और गुंजाइश है.’

उद्योग के टैक्स कटौती के रूप में राहत देने की मांग पर दास ने कहा, 'नरमी से निपटने के लिए सरकार को बजट में निर्धारित खर्च को शुरू में ही करने का सुझाव दिया. दास ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए नरमी के चक्र से निपटने के उपायों को राजकोषीय गुंजाइश कम है.'

दास ने कहा,‘मुझे लगता है कि राजकोषीय गुंजाइश काफी सीमित है. राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्ज को देखते हुए इस मामले में काफी कम गुंजाइश है, लेकिन कर संग्रह के मामले में सरकार की क्या स्थिति है, वास्तिवक रूप से कितना व्यय होगा, ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिस पर सरकार को विचार करना है.’

उल्लेखनीय है कि अग्रिम कर संग्रह की वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में केवल 4.7 प्रतिशत रही, जबकि प्रत्यक्ष कर वसूली में 17.5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.

पहली छमाही का कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.50 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 5.25 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में

इस इवेंट में आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि इसकी एक प्रमुख वजह कुल कर्ज में विदेशी ऋण का हिस्सा केवल 19.7 प्रतिशत है. उन्होंने ये भी कहा कि सब्सिडी और इंफ्लेशन का स्तर कम होने से सऊदी अरब के वर्तमान तेल संकट का भी भारत के राजकोषीय घाटे पर असर सीमित रहेगा.

गवर्नर ने बढ़ती वैश्विक चुनौतियों के आघात से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए और संरचनात्मक सुधारों का भी आह्वान किया.

उन्होंने निर्यात-आयात व्यापार में गिरावट को लेकर कहा कि ये चिंता का विषय है. दास ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती से देश में कोष प्रवाह को गति मिलेगी लेकिन ऐसे पूंजी प्रवाह को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2019,09:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT