RBI की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, 4% बना रहेगा रेपो रेट

आखिरी बार आरबीआई ने पिछले साल मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RBI  </p></div>
i

RBI

Photo/QuintHindi

advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के नतीजों का एलान हो गया है. आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो रेट (Repo Rate) बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अकोमडेटिव नजरिया ही बरकरार रखा जाएगा.

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,

रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा. एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा.

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, एमपीसी ने वित्त वर्ष 2021 की जीडीपी विकास दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया,

2021-22 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5% रहेगी, दूसरी तिमाही में 7.9%, तीसरी तिमाही में 6.8% रहेगी.

शक्तिकांत दास ने बताया कि जुलाई-सितंबर के लिए कंज्यूमर प्राइस इंजेक्स अनुमान से कम था. पिछली एमपीसी बैठक के समय की तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है. विकास के आवेग मजबूत हो रहे हैं, मुद्रास्फीति (inflation) का अनुमान अपेक्षा से अधिक अनुकूल है.

आखिरी बार कब रेपो रेट में हुआ था बदलाव

इससे पहले आखिरी बार आरबीआई ने पिछले साल मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था. मई 2020 में आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बीपीएस (0.40 फीसदी) की कटौती की थी जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4 फीसदी रह गया.

बता दें कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक 6 अक्टूबर को शुरू हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2021,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT