Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी में खरीदी 52% की हिस्सेदारी

रिलायंस ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी में खरीदी 52% की हिस्सेदारी

रितु कुमार के बिजनेस में चार फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर रितु कुमार</p></div>
i

लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर रितु कुमार

(फोटो: IANS)

advertisement

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने जानी-मानी फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लिमिटेड में 52% की हिस्सेदारी खरीदी है. ये हिस्सेदारी कितने में खरीदी गई है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.

एक संयुक्त बयान में कहा गया, "रितिका प्राइवेट लिमिटेड में RRVL के इक्विटी अधिग्रहण में कंपनी में एवरस्टोन की 35 फीसदी हिस्सेदारी का पूरी तरह से अधिग्रहण शामिल है." एवरस्टोन एक ग्लोबल इक्विटी फर्म है.

रितु कुमार के बिजनेस में चार फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो शामिल हैं - लेबल रितु कुमार, RI रितु कुमार, आर्क और रितु कुमार होम एंड लिविंग. इनके दुनियाभर में करीब 151 स्टोर हैं.

RRVL की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि बहुत कम देश डिजाइन की शैली और मौलिकता से मेल खा सकते हैं, खासकर भारत में पाए जाने वाले वस्त्रों और बुनाई की छपाई और पेंटिंग के मामले में. उन्होंने कहा, "हम रितु कुमार के साथ पार्टनरशिप करके खुश हैं, जिनके पास एक पूरा लाइफस्टाइल ब्रांड बनाने के लिए मजबूत ब्रांड पहचान, क्षमता और फैशन की समझ है."

पिछले हफ्ते, रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने घोषणा की कि वो मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी.

देश के दिग्गज फैशन डिजाइनरों में से एक, रितु कुमार ने 1969 में इस कंपनी की शुरुआथ की थी. फ्लैगशिप लेबल रितु कुमार के अलावा - जो डेली वियर और सेमी-फॉर्मल और एथनिक वियर बेचती है, कंपनी ने RI लॉन्च किया, एक प्रीमियम ब्राइडल और फॉर्मल वियर. युवा शहरी भारत के लिए एक डिजाइनर ब्रांड 'लेबल बाय रितु कुमार' को 2002 में लॉन्च किया गया था. इस साल मार्च में डेली वियर कपड़ों का ब्रांड आर्क लॉन्च किया गया था. अपने चार फैशन लेबल के साथ, कंपनी के भारत और विदेशों में लगभग 151 स्टोर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT