advertisement
अनिल अंबानी की नेतृत्व वाली रिलांयस जनरल इंश्योरेंस ने प्रस्तावित IPO की योजना वापस लेने का फैसला लिया है. कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और रिलायंस कैपिटल के 7,94,89,821 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया गया था.
कंपनी के चीफ मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेंसटमेंट एडवाइजर्स की ओर से स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI को प्रस्तावित आईपीओ के लिए आठ फरवरी को आवेदन किया गया था. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के मुताबिक कंपनी ने इसी आईपीओ के प्रस्ताव का कागजात वापस ले लिए हैं. हालांकि इस बदलाव का कारण नहीं बताया गया है.
हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और आईपीओ को लेकर निवेशकों की कम उत्सुकता को देखते हुए कंपनी ने आईपीओ पेश करने की योजना रद्द कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)