Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब घर-घर ब्रॉडबैंड,इंटरनेट TV से लेकर ग्रॉसरी तक पहुंचाएगी रिलायंस

अब घर-घर ब्रॉडबैंड,इंटरनेट TV से लेकर ग्रॉसरी तक पहुंचाएगी रिलायंस

रिलायंस की आक्रामक विस्तार नीति से बाजार में हलचल

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब बड़े पैमाने पर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड बाजार में उतरने की तैयारी की है
i
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब बड़े पैमाने पर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड बाजार में उतरने की तैयारी की है
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

अपने सस्ते मोबाइल डेटा से मोबाइल सर्विसेज सेक्टर की कंपीटिटर कंपनियों के पसीने छुड़ा देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब इंटरनेट सेवा और केबल टीवी सेक्टर में धमाकेदार शुरुआत का ऐलान किया है.

कंपनी ने बुधवार को पूरे देश में ब्रॉडबैंड नेटवर्क शुरू करने का ऐलान किया. इस फाइबर-टु-होम ब्रॉडबैंड नेटवर्क का नाम जियो गीगा फाइबर नेटवर्क रखा गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ई-कॉमर्स सेवाओं के लिए किराना स्टोरों से टाई-अप का फैसला किया है.

बुधवार को कंपनी के एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए फाइबर कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगी. इसे जियो गीगा फाइबर सेवा का नाम दिया गया है जो देश भर के 1100 शहरों में घरों और कारोबारी दफ्तरों में सर्विस मुहैया कराएगी.

दुनिया के दूसरे बड़े टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस के सस्ते मोबाइल डाटा सेवाओं ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के काफी मुश्किलें खड़ी कर दी है. रिलांयस की जियो सर्विस की लांचिंग से पहले भारत में हर दिन कंज्यूमर को अधिकतम 0.23 GB डाटा मिलता था. लेकिन जियो आने के बाद कस्टमर को हर दिन 2 GB डेटा मिलने लगा. फाइबर नेटवर्क इसे और बढ़ा सकता है. इसके जरिये कस्टमर को टेलीविजन कंटेंट से लेकर मूवी तक डिलीवर किया जाएगा.   

रिलायंस के इस ऐलान के बाद डीटीएच सर्विसेज प्रोवाइडर डिश टीवी ने कहा कि फाइबर-टु-होम केबल सर्विस की तरह ही है लेकिन लाइन में बने घरों के लिए महंगी होगी. मुंबई, बेंगलुरू, गुड़गांव और ऐसी ही शहर जहां ऊंची इमारतें हैं वहां इसकी लागत कम होगी. यहां कारोबार के अच्छे मौके होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिटेल कारोबार को मजबूती देने की स्ट्रेटजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब रिटेल में अपने पांव मजबूती से जमाना चाहती है. इसके लिए वह किराना स्टोरों से टाई-अप कर सकती है. अमेजन और वॉलमार्ट की ओर से फिल्पकार्ट के अधिग्रहण के बाद भारतीय ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है. भारतीय ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट लगातार बढ़ रहा है और रिलायंस रिटेल इस बाजार के एक हिस्से पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल मार्केट के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने की स्ट्रेटजी बना रही हैफोटो : रॉयटर्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में तीन करोड़ व्यापारी और दुकानदार हैं जिनकी ग्राहकों तक सीधी पहुंच है. कंपनी के लिए हाईब्रिड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन मौके हैं. कंपनी की यह पहल रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इनफोकॉम को जोड़ देगी. इससे किराना स्टोर फुलफिलमेंट प्वाइंट के तौर पर उभर कर सामने आएंगे.

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के पास वेयरहाउसों और फुलफिलमेंट सेंटरों का बड़ा नेटवर्क है, जहां से ऑनलाइन ग्राहकों तक मोबाइल से साबुन तक हर चीज पहुंचाई जा रही है. एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड और अब रिलायंस रिटेल किराना स्टोरों पर दांव लगा रही है ताकि अपनी डिलीवरी की पहुंच बढ़ा सके.

इनपुट : ब्लूमबर्ग क्विंट

ये भी पढ़ें : कपड़ों की ऐसे करें ऑनलाइन खरीदारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT