बदहाल है टर्किश लीरा लेकिन रुपया इतना क्यों गिरा?

तुर्की की अर्थव्यवस्था इन दिनों बेहद लड़खड़ाई हुई है, इसका असर रुपये पर पड़ा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
उभरती अर्थव्यवस्थाओं की जो मुद्राएं दबाव में हैं, उनमें रुपया प्रमुख है. 
i
उभरती अर्थव्यवस्थाओं की जो मुद्राएं दबाव में हैं, उनमें रुपया प्रमुख है. 
फोटो - ब्लूमबर्ग 

advertisement

हाल के उथलपुथल से उबर कर रुपया थोड़ा स्थिर हुआ था लेकिन तुर्की की मुद्रा लीरा यानी टर्किश लीरा समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं की करंसी में गिरावट से इसकी कीमत गिर कर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को रुपये के मूल्य में 1.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 69.86 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

तुर्की-अमेरिकी रिश्तों में कड़वाहट का नतीजा ?

रुपये में इस भारी गिरावट में सबसे ज्यादा हाथ तुर्की की मुद्रा लीरा की है. बाजार के कॉन्फिडेंस को इसने हिला कर रख दिया है. शुक्रवार को तुर्की से धातुओं के आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तुर्की के स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर टैरिफ दोगुना बढ़ाने को को मंजूरी मिलने के बाद ही तुर्की की मुद्रा लीरा में 20 फीसदी की गिरावट आ गई.

तुर्की की अर्थव्यवस्था इन दिनों बेहद लड़खड़ाई हुई है. साथ ही अमेरिका के साथ इसके खराब रिश्ते ही इकनॉमी को मुश्किल में डाले हुए है. तुर्की भारी कर्ज के बोझ से दबा है. चालू खाते का घाटा जीडीपी के 5 फीसदी तक पहुंच चुका है. तुर्की में महंगाई दर 15.9 फीसदी पहुंच चुकी है.

तुर्की के राष्ट्रपति रेसिफ एर्दोगॉन से अमेरिकी डॉलर बेच कर लीरा और सोना खरीदने की अपील की ताकि राष्ट्रीय संकट से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि लीरा में यह गिरावट इसकी अर्थव्यवस्था की वजह से नहीं आई है. बल्कि यह तुर्की के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का नतीजा है. उनका इशारा अमेरिका की ओर था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल अमेरिका के एक पादरी को तुर्की हिरासत में रखे हुए है. इसे छोड़ने पर अमेरिका के साथ उसकी बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. अमेरिका के साथ रिश्तों में इस कड़वाहट का असर तुर्की पर पड़ रहा है. रिश्तों में इस कड़वाहट की वजह से अमेरिका ने तुर्की से आने वाले स्टील और एल्यूमीनियम टैरिफ दोगुना कर दिया है.

वीडियो देखें : भारतीय अर्थव्यवस्था उस कार की तरह जिसके 3 टायर पंक्चर हैं: चिदंबरम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT