Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेडक्वार्टर से दूसरे राज्य में दी गई सेवा सैलरी पर लगेगा GST 

हेडक्वार्टर से दूसरे राज्य में दी गई सेवा सैलरी पर लगेगा GST 

जिन कंपनियों को जीएसटी से छूट है, वे सेवा पर वेतन का इनपुट क्रेडिट नहीं ले सकेंगी

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
मुख्यालय से दूसरे राज्यों की ब्रांच में दी गई सेवा की सैलरी पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा
i
मुख्यालय से दूसरे राज्यों की ब्रांच में दी गई सेवा की सैलरी पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा
(फोटो: iStock)

advertisement

किसी कंपनी के हेडक्वार्टर की ओर से दूसरे राज्यों में स्थित उसकी शाखाओं को दी जाने वाली अकाउंटिंग, आईटी, एचआर जैसी सेवाओं के लिए दिए जाने वाले वेतन पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. एडवांस रूलिंग अथॉरिटी (एएआर) की कर्नाटक बेंच की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दो कार्यालयों के बीच इस तरह की गतिविधियां जीएसटी कानून के तहत आपूर्ति मानी जाएगी.

एएआर ने कहा, ‘‘अकाउंटिंग, अन्य प्रशासनिक और आईटी प्रणाली के रखरखाव के संदर्भ में कॉरपोरेट दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी अन्य राज्यों में स्थित शाखाओं के लिए जो काम करते हैं, उन पर केंद्रीय माल एवं सेवा कर कानून 2017 (सीजीएसटी कानून) की धारा 25 (4) के तहत सीजीएसटी कानून की अनुसूची एक की प्रविष्टि दो के अंतर्गत आपूर्ति माना जाएगा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनपुट टैक्स क्रेडिट मिल सकता है

विशेषज्ञों के मुताबिक इस व्यवस्था का मतलब है कि जिन कंपनियों के विभिन्न राज्यों में कार्यालय हैं, उन्हें मुख्य कार्यालय में कर्मचारियों की ओर से अन्य राज्यों में स्थित शाखाओं को कामकाज में मदद के एवज में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूलना होगा. हालांकि, ऐसी आपूर्ति पर लिए जाने वाले जीएसटी के सदर्भ में ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट' (आईटीसी) का दावा किया जा सकता है.

जिन कंपनियों को जीएसटी से छूट है, वे ‘क्रेडिट’ का दावा नहीं कर पाएंगी. साथ ही इससे कंपनियों का अनुपालन बोझ बढ़ेगा क्योंकि उन्हें अंतर-राज्यीय सेवाओं के लिये इनवॉयस बनाना होगा. एएमआरजी एंड एसोसिएट्स पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि इस तरह से सेवाओं की आपूर्ति पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा.

यह देश भर में काम करने वाली कंपनियों के लिए झटका है. उनके मुताबिक दिए गए जीएसटी पर कर क्रेडिट मिलेगा. हालांकि, शिक्षा, अस्पताल, एल्कोहल और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्र को जीएसटी से छूट प्राप्त है.

ये भी पढ़ें : जीएसटी का रिवर्स चार्ज सिस्टम और तीन महीने के लिए टला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT