SBI ने अगस्त अंत तक होम लोन प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह हटाई

मौजूदा समय में home loan processing fees 0.40 फीसदी है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मौजूदा समय में home loan processing fees 0.40 फीसदी है</p></div>
i

मौजूदा समय में home loan processing fees 0.40 फीसदी है

(फोटो- PTI)

advertisement

देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 जुलाई को ऐलान किया कि वो अगस्त अंत तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस (sbi waves processing fees) हटा रहा है. मौजूदा समय में होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस 0.40 फीसदी है.

SBI ने कहा कि ये बैंक का सीमित समय तक चलने वाला 'मॉनसून धमाका ऑफर' है, जिसके जरिए एक होम लोन कस्टमर को अच्छा फायदा मिलेगा. सबसे बड़े सरकारी बैंक का कहना है कि ऑफर से कंज्यूमर सेंटीमेंट सुधारने में मदद मिलेगी.

SBI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "घर खरीदने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है जब SBI होम लोन ब्याज दर सिर्फ 6.70 फीसदी से शुरू हो रही हों." बैंक ने कहा कि मॉनसून धमाका ऑफर 31 अगस्त 2021 तक ही चलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"हम मानते हैं कि प्रोसेसिंग फीस हटाने का ये ऑफर घर खरीदारों को फैसला लेने में मदद करेगा और उन्हें प्रोत्साहित करेगा क्योंकि ब्याज दरें ऐतिहासिक रूप से कम हैं. हम हर भारतीय का बैंक बनने की कोशिश करते हैं."
सीएस शेट्टी, SBI के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग)

बैंक के YONO ऐप से होम लोन के लिए अप्लाई करने वालों को 5 bps (0.05 परसेंटेज) की छूट मिलेगी. महिला कर्जदार को लोन रेट पर 5 bps (0.05 परसेंटेज) की छूट मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2021,07:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT