advertisement
SEBI की WhatsApp डेटा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
30 से ज्यादा एनालिस्ट और डीलरों के ठिकानों पर छापे
शेयर प्राइस से जुड़ी अहम जानकारियां वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं
किसी भी मार्केट रेगुलेटर की ओर से ये अपनी तरह की पहली कार्रवाई है.
वॉट्सएप पर कंपनियों की संवेदनशील वित्तीय जानकारियां लीक होने की शिकायतों के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी(SEBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने 30 से ज्यादा एनालिस्ट और डीलरों के ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही इनके दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए.
छापेमारी और जब्ती का अधिकार मिलने के बाद से ये सेबी की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
इस कार्रवाई में सेबी के 70 से ज्यादा अधिकारी और राज्यों की पुलिस शामिल थी. सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने हाल में कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है.
अब तक वॉट्सएप पर जानकारियां लीक होने के मामले में कहीं भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. मार्केट रेगुलेटरों के लिए ऐसी सूचनाएं रोकना मुश्किल होता है क्योंकि वॉट्सएप मैसेज एनक्रिप्टेड होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)