SEBI की WhatsApp पर डेटा लीक केस में बड़ी कार्रवाई

अब तक वॉट्सएप पर जानकारियां लीक होने के मामले में कहीं भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
SEBI की WhatsApp डेटा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
i
SEBI की WhatsApp डेटा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
(फोटो: रायटर्स)

advertisement

SEBI की WhatsApp डेटा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई

30 से ज्यादा एनालिस्ट और डीलरों के ठिकानों पर छापे

शेयर प्राइस से जुड़ी अहम जानकारियां वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं

किसी भी मार्केट रेगुलेटर की ओर से ये अपनी तरह की पहली कार्रवाई है.

वॉट्सएप पर कंपनियों की संवेदनशील वित्तीय जानकारियां लीक होने की शिकायतों के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी(SEBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने 30 से ज्यादा एनालिस्ट और डीलरों के ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही इनके दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए.

छापेमारी और जब्ती का अधिकार मिलने के बाद से ये सेबी की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

हाल ही में कुछ बड़ी और कई लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर प्राइस से जुड़ी अहम जानकारियां वॉट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए लीक की गई थीं. 

SEBI के 70 से ज्यादा अधिकारी शामिल

इस कार्रवाई में सेबी के 70 से ज्यादा अधिकारी और राज्यों की पुलिस शामिल थी. सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने हाल में कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में किसी भी मार्केट रेगुलेटर की ओर से ये अपनी तरह की पहली कार्रवाई है.

अब तक वॉट्सएप पर जानकारियां लीक होने के मामले में कहीं भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. मार्केट रेगुलेटरों के लिए ऐसी सूचनाएं रोकना मुश्किल होता है क्योंकि वॉट्सएप मैसेज एनक्रिप्टेड होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT