advertisement
बैंक ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है. 1 अप्रैल 2021, यानी आज से कई बैंकों की चेकबुक और पासबुक अमान्य हो जाएंगी, यानी आप इनसे कोई भी ट्रैंजैक्शन्स नहीं कर पाएंगे. ऐसा कई बैंकों के आपस में विलय के कारण हुआ है. केंद्र सरकार ने कई सरकारी बैंकों का विलय किया है, जिसके कारण नए वित्त वर्ष से ग्राहकों पर भी इसका असर पड़ेगा.
इन बैंकों की पासबुक और चेकबुक केवल 31 मार्च 2021 तक मान्य हैं. ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें नई डॉक्यूमेंट्स इशू कराने होंगे.
इन बैंकों के विलय की घोषणा अगस्त 2019 में की गई थी. देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है. आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ मर्ज किया गया है. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है. वहीं, सिंडिकेट बैंक का मर्जर केनरा बैंक में हुआ है.
सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए, केनरा बैंक ने बताया है कि चेकबुक 30 जून 2021 तक मान्य रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)