advertisement
Stock Market News Update Today: बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में क्या आज भी गिरावट देखने को मिलेगी? या कुछ संकेतों को देखकर ये अंदेशा लगा सकते हैं कि मार्केट में आज रौनक रहने वाली है? आज कैसा रहेगा मार्केट का हाल और क्या संकेत दे रहे हैं विदेशी शेयर बाजार, आपको सब बताएंगे.
पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स 21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 62,294 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 29 अंक चढ़कर 18,513 पर बंद हुआ था.
आज भी एशिया के कई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. आज भी यही ट्रेंड जारी रहा तो भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
अमेरिकी शेयर बाजार में जो गिरावट पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही थी, उसमें थोड़ा विराम लगता नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में मिला जुला असर देखने को मिला था.
यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर शेयर बाजार बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं. प्रमुख बाजारों की बात करें तो जर्मनी का शेयर मार्केट पिछले सत्र में 0.01% की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. फ्रांस का शेयर मार्केट 0.08 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.35 फीसदी जबकि जापान के निक्केई पर 0.47 फीसदी की गिरावट दिखी है. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 0.99 फीसदी का नुकसान दिखा जबकि ताइवान के शेयर बाजार में 1.23 फीसदी की गिरावट दिखी.
पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले सत्र में विदेशी निवेशकों ने बाजार में 369 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. हालांकि इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 295 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. कुल मिलाकर कहें तो आज भारत के बाजार का मिला-जुला हाल देखने को मिल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)