भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 91 अंक या 0.15% चढ़कर 61,510 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 23 अंक या 0.13% चढ़ा और 18,267 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक 272 अंक या 0.64% चढ़ा और 42,729 पर बंद हुआ.
एनएसई के निफ्टी के रेजिस्टेंस लेवल की बात करें तो यह 18,325 पर रखा गया है, इसके बाद यह 18,442 पर है. वहीं इसका सपोर्ट लेवल 18,139 है फिर 18,000 पर है.
कैसा है विदेशी बाजारों का हाल?
अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-
S&P 500 0.59% फीसदी चढ़ा
NASDAQ 0.99% फीसदी चढ़कर बंद हुआ
Dow Jones 0.28% चढ़ा
एशियाई बाजार भी कर रहे अच्छा प्रदर्शन-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज सुबह 7.30 बजे 86 अंक या 0.47 फीसदी ऊपर है
जापान के निक्केई में 1.26 फीसदी की तेजी
ताइवान का शेयर बाजार में 0.57 फीसदी की तेजी
साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.62 फीसदी की बढ़ोतरी
एनएसई पर आंकड़ों के अनुसार, 23 नवंबर को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 789.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 413.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
खबरों में हैं ये स्टॉक्स
आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल कंपनी, आईआईएफएल वेल्थ मेनेजमेंट, कैनेरा बैंक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)