Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: ग्लोबल मार्केट कमजोर, भारतीय बाजार पर आज फिर रहेगा दबाव

Share Market: ग्लोबल मार्केट कमजोर, भारतीय बाजार पर आज फिर रहेगा दबाव

Share Market Prediction: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव 83.73 डॉलर प्रति बैरल है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 29 December 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 29 December 2022

(फोटो: iStock)

advertisement

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गुरुवार को भारी दबाव देखने को मिल सकता है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट इस ओर इशारा कर रहे हैं. निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली का रुख कर सकते हैं.

इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा. सेंसेक्स में 17 अंकों की गिरावट रही और यह 60,910 पर बंद हुआ. निफ्टी में 10 अंकों की गिरावट रही और यह 18,122 पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या है हाल?

साल के अंतिम कारोबारी सप्ताह में ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल मचा हुआ है. अमेरिका और एशिया के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. बुधवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए. डाओ जोन्स (Dow Jones) में 365 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट रही. टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक (Nasdaq) में 1.35 फीसदी और S&P 500 में 1.20 फीसदी की गिरावट रही.

गुरुवार को एशियाई बाजार भी लुढक गए हैं. जापान के Nikkei में 1.30 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.60 फीसदी की गिरावट है. SGX Nifty में 70 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 18066 पर है. यह बाजार में दबाव की तरफ इशारा कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर

टेक स्टॉक्स में बिकवाली से अमेरिकी बाजारों पर असर पड़ा है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों से भी बाजार सहमा हुआ है.

डॉलर इंडेक्स में फिर से तेजी है. यह 104.23 पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव 83.73 डॉलर प्रति बैरल है. गोल्ड का भाव 1812 डॉलर प्रति आउंस है. 

FIIs/DIIs डेटा

भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में भी विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 872.59 करोड़ रुपये निकाल लिए, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 372.87 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

KFin Technologies: फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को बाजार में दस्तक देने वाले हैं. केफिन का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था और 21 दिसंबर तक निवेश करने के लिए निवेशकों के पास समय था. ये आईपीओ कुल 2.59 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. 

Adani Transmission: अडानी ट्रांसमिशन ने स्मार्ट मीटर कारोबार करने के लिए एक सहायक कंपनी बेस्ट स्मार्ट मीटरिंग लिमिटेड (बीएसएमएल) का गठन किया है.

Bharti Airtel: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने 5जी पर फोकस के साथ टेलीकॉम नेटवर्क में 27,000-28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

JSW Energy: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने ₹1,047.60 करोड़ में 700 मेगावाट इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

UCO Bank: यूको बैंक ने बुधवार को कहा कि वह ऋण प्रतिभूतियां जारी करके ₹1,000 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT