Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार : तेजी के इस दौर के जोखिम भी कम नहीं,संभल कर करें निवेश

शेयर बाजार : तेजी के इस दौर के जोखिम भी कम नहीं,संभल कर करें निवेश

एग्जिट पोल के नतीजों से चढ़े शेयर बाजार को उतरने में भी देर नहीं लगेगी 

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
निवेशकों को बाजार की इस फौरी तेजी से बचने की कोशिश करना चाहिए 
i
निवेशकों को बाजार की इस फौरी तेजी से बचने की कोशिश करना चाहिए 
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

बीजेपी के पक्ष मे सारे एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई. सेंसेक्स ने एक दिन में दस साल की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की. सेंसेक्स 1421.90 प्वाइंट चढ़ कर 39352.67 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 421.10 चढ़ कर 11828.30 पर बंद हुआ. 2013 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. निवेशकों ने एक ही दिन में 5.43 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. अभी कुछ दिनों और तेजी रहने वाली है. इसके बाद बाजार में करेक्शन होगा. लिहाजा निवेशकों को सावधानी के साथ निवेश करना होगा.

एग्जिट पोल के नतीजों पर ज्यादा भरोसा न करें

बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे पहले भी गलत साबित हुए हैं. ऐसे में निवेशकों को सावधानी से काम लेना होगा. इसलिए कोई भी निवेश फैसला बाजार की इस तेजी के थमने के बाद ही लेना चाहिए. क्योंकि इतनी तेजी के बाद करेक्शन होना तय है. ऐसा पहले भी हुआ और इस बार भी होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अर्थव्यवस्था के आंकड़े दुरुस्त नहीं, संभल कर करें निवेश

भले ही एग्जिट पोल के नतीजे सही हों बीजेपी की अगुआई में एनडीए सरकार बना ले लेकिन अर्थव्यवस्था के आंकड़े दुरुस्त नहीं है. इकनॉमी के फंडामेंटल कमजोर है. अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो भी आगे जाकर ये हालात इतनी जल्दी सुधरते नहीं दिखते. इसलिए इस वक्त की तेजी का फायदा उठाने की न सोचें. इकनॉमी में जब तक रफ्तार नहीं दिखेगी, बाजार को बहुत ज्यादा बूस्ट नहीं मिलेगा. लिहाजा निवेश करते समय इस पहलू का जरूरत ध्यान रखें

रिटेल निवेशक आजमा सकते हैं ये उपाय

जहां तक रिटेल निवेशकों का सवाल है तो उन्हें बाजार की फौरी तेजी से बचना चाहिए. इसलिए बाजार में सीधे उतरने के बजाय निवेशकों को इक्विटी म्यूचुअल फंड और दूसरे इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिये अपना asset alloction बढ़ाना चाहिए. ॉ यहां पर उनका निवेश जोखिम से सुरक्षित रह सकता है. इसलिए सीधे शेयर बाजार में निवेश करने के बजाय इन इंस्ट्रूमेंट्स में अपना निवेश बढ़ाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT