advertisement
Share Market Prediction: पिछले दिन 22 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मामूली कमजोरी देखी गई थी. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस के शेयरों ने मार्केट पर दबाब बनाया था. कारोबार बंद होते समय 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.13% या करीब 78 अंक कमजोर होकर 58,927.33 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 0.09% या 15.35 अंक टूटकर 17,546.65 पर क्लोज हुआ था.
सुबह चीन, हांगकांग और ताइवान के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. वहीं साउथ कोरिया और जापान के बाजार में कमजोरी है.
अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. S&P 500, डाउ जोन्स और नैस्डैक इंडेक्स करीब 1 परसेंट उछले.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 23 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,510.33 और 17,473.96 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,596.73 और 17,646.77 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
स्टॉक्स खबरों में (Stocks In News)
Adani Ports: कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार से गंगावरम पोर्ट की 10.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
Infosys: क्वांटम कंप्यूटिंग क्षमताओं को विकसित और उपयोग करने के लिए कंपनी ने अमेजन वेब सर्विसेज के साथ साझेदारी की है.
IDFC: शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के बोर्ड में विनोद राय को गैर-स्वतंत्र, गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने के विचार के खिलाफ मतदान किया.
Jubilant Ingrevia: सहायक जुबिलेंट लाइफ साइंसेज इंटरनेशनल लिमिटेड, सिंगापुर ने सेफ फूड्स कॉरपोरेशन में अपनी पूरी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 18.2 मिलियन डॉलर में बेची.
Amtek Auto: बीएसई और NSE ऑफ इंडिया ने कंपनी के इक्विटी शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी.
23 सितंबर को Themis Medicare, Gujarat Themis Biosyn, जीई पॉवर इंडिया और टाइमैक्स ग्रुप की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)