ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 59,000 के नीचे बंद, Zee 30% चढ़ा

Share Market News: NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 0.07 फीसद यानी 15 अंक गिरकर 17,546.65 पर क्लोज हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Today: बुधवार 22 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मामूली कमजोरी रही. आज बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.13% या 78 अंक की गिरावट के साथ 58,927 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 0.07 फीसद यानी 15 अंक गिरकर 17,546.65 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

Zee Entertainment और सोनी के बीच विलय को मंजूरी मिलने से आज जी एंटरटेनमेंट के शेयर में जबरदस्त तेजी रही. Zee का शेयर 31.72 फीसदी की उछाल के साथ ₹336.8 पर बंद हुआ.

NSE के 50 शेयरों वाले निफ्टी में 3.61 परसेंट की उछाल के साथ सबसे फायदा कोल इंडिया के शेयर को हुआ. टेक महिंद्रा, हिंडालको, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टॉप गैनर्स की लिस्ट में रहे.

जबकि नेस्ले इंडिया, HDFC, ICICI बैंक, ONGC और HDFC बैंक के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

0

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

सुबह घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में खुले थे. सेंसेक्स 59,116 और निफ्टी 17,580 पर खुला था. सुबह से ही बाजार में बुल्स और बेयर्स की अच्छी टक्कर देखने को मिली. हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए.

बैंक और फाइनेंशियल सर्विस आधारित शेयरों में रही बिकवाली से बाजार को नुकसान हुआ.

22 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयर बढ़त के साथ बंद और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

  • ब्रोडर मार्केट निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म करते हुए हरे निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.67% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.44% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.18% की कमजोरी के बाद 16.49 पर आ गया है.

  • वैल्यू के अनुसार टाटा स्टील, ITC और रिलायंस तीन सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.

  • एनएसई पर 22 सितंबर को ITC, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

Zee के शेयर में रही जबरदस्त तेजी से NSE मीडिया इंडेक्स 13.57% मजबूत हुआ. रियलटी इंडेक्स भी 8.45 फीसदी उछला. IT, ऑटो और मेटल इंडेक्स भी करीब 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा. वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

इससे पहले मंगलवार 22 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी. बीएसई सेंसेक्स 0.88% यानी 514 अंक की बढ़त के साथ 59,005 और NSE निफ्टी 0.95% या 165 अंक की उछाल के साथ 17,562 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×