advertisement
गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से कीमत तय कर दी गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज के बॉन्ड 14-18 जनवरी तक खरीदे जा सकते हैं. इस बार गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,214 रुपये प्रतिग्राम रखी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर गोल्ड बॉन्ड की कीमत लोगों को बताई. उन्होंने बताया कि गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपये प्रतिग्राम की छूट दी गई है. लेकिन इस छूट को पाने के लिए डिजिटली भुगतान करना होगा. इसके बाद गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,164 प्रतिग्राम हो जाएगी.
अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए इनवेस्टर्स से कहा कि अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और डिजिटली पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये की छूट मिलेगी. केंद्र सरकार पहले ही डिजिटल पेमेंट को लेकर काफी कैंपेन चला रही है. लोगों से डिजिटल पेमेंट ऑप्शन चुनने को कहा जा रहा है. ऐसे में अब गोल्ड बॉन्ड में दी जाने वाली यह छूट भी लोगों को डिजिटल फ्रेंडली बनाने की एक कोशिश है. क्योंकि डिस्काउंट बड़ा है, इसीलिए इनवेस्टर के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना ही बेहतर विकल्प है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है. यह योजना भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई थी. इस बॉन्ड की अवधि 8 साल है. लेकिन पांचवें साल के बाद आपके पास इन बॉन्ड को बेचने का विकल्प होगा. ये मौका आपको साल में 2 बार मिलेगा, जब बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज आपके बैंक खाते में जमा होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप जितने ग्राम गोल्ड के बराबर के बॉन्ड खरीदेंगे, उस पर आपको सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज सरकार की तरफ से मिलेगा.
अगर आप भी गोल्ड बॉन्ड में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा इनवेस्टमेंट साबित हो सकता है. इन्हें खुदरा निवेशक बैंकों, नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई से खरीद सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)