Stock Market: सेंसेक्स 396 अंक गिरा, निफ्टी 18,000 के नीचे, Reliance 3% टूटा

Share Market News Today: निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं,13 शेयरों में मजबूती रही.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market News Today 16 November 2021</p></div>
i

Share Market News Today 16 November 2021

फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

Share Market News Today: मंगलवार 16 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी दर्ज की गई. करोबार के आखिरी घंटे में बाजार के ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.65% या 396 अंक कमजोर होकर 60,322 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty 50) 0.61% या 110 अंक गिरकर 17,999 पर क्लोज हुआ.

ब्रॉडर मार्केट निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म करते हुए हरे निशान में बंद हुए.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे ज्यादा फायदा मारुती के शेयर को हुआ. मारुती का स्टॉक 7.28% की तेजी के साथ ₹8.049.55 पर बंद हुआ. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.87%), टाटा मोटर्स (2.47%), हीरो मोटोकॉर्प (1.92%) और टेक महिंद्रा का शेयर (1.32%) चढ़ा.

निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं,13 शेयरों में मजबूती रही.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स पर मारुती, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, L&T और बजाज फाइनेंस के शेयर में प्रमुख रूप से तेजी रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Reliance का शेयर 3% गिरा

रिलायंस (Reliance) के शेयर में मुनाफावसूली देखी गई. रिलायंस का शेयर 3.12% की गिरावट के बाद ₹2,497.25 पर बंद हुआ. श्री सीमेंट के शेयर में भी 3% से ज्यादा की कमजोरी रही. हिंडालको, SBI और टाटा कंज्यूमर के शेयर्स भी 2% से ज्यादा गिरे.

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

जियोजित फाइनेंशियल के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नायर ने कहा कि- "सुबह घरेलू बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूल रहा था. लेकिन बैंकिंग और फार्मा शेयरों में हुई भारी बिकवाली के कारण बाजार गिरा. आरबीआई का यह बयान कि इक्विटी मार्केट वैल्यूएशन बढ़ा हुआ है, इससे बाजार पर और दबाब बना. हालांकि मिड और स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया".

इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट से सेंसेक्स गिरा. फार्मा, ऑइल एंड गैस और PSU बैंक शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार को नुकसान हुआ.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

ऑटो और IT इंडेक्स के सिवाय मंगलवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. फार्मा, ऑइल गैस, बैंक, और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा कमजोर हुए. वहीं, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. ऑटो इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्लोज हुआ. IT इंडेक्स भी 0.5% चढ़ा.

बीते दिन 15 नवंबर को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ फ्लैट बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 32 अंक की चढ़कर 60,718 पर सेटल हुआ था. वहीं, निफ्टी करीब 7 अंक बढ़कर 18,109 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT