advertisement
Stock Market News Update Today: भारत के $3 ट्रिलियन से अधिक मूल्य के शेयर बाजार ने 24 अक्टूबर को संवत 2079 के नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की एक मजबूत शुरुआत की. बैंकिंग शेयरों में ICICI बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में तेजी के कारण, भारतीय सूचकांक दिवाली के दिन एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र में सीधे सातवें दिन उच्च स्तर पर बंद हुए. Nifty Bank इंडेक्स 520 अंक बढ़कर 41,304 पर बंद हुआ जबकि Nifty 50 इंडेक्स 154 अंक बढ़कर 17,730 के स्तर पर बंद हुआ. BSE Sensex 524 अंक चढ़कर 59,831 के स्तर पर बंद हुआ.
ऐसे में मंगलवार, 25 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है. ध्यान रहे कि भारत का शेयर बाजार बुधवार को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेगा.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक आज के इंट्राडे शेयरों के बारे में पूछे जाने पर, शेयर बाजार के विशेषज्ञों - च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया और IIFL सिक्योरिटीज के VP - अनुज गुप्ता ने आज खरीदने के लिए इन चार शेयरों को लिस्ट किया- कोटक महिंद्रा बैंक, डाबर इंडिया, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया.
यूके के मुख्य इक्विटी इंडेक्स ने सोमवार को सत्र के उच्च स्तर पर हिट किया, क्योंकि अन्य उम्मीदवारों के पीछे हटने के बाद ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं, जिससे निवेशकों को यूके की राजनीति में कुछ हफ्तों के बाद कुछ राहत मिली. ब्लू-चिप FTSE 100 0.6% बढ़ा, जबकि घरेलू स्तर पर केंद्रित FTSE 250 इंडेक्स 1.3% उछला.
(ऊपर दी गयी सलाह मार्केट एक्सपर्ट की है. क्विंट का उनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है. शेयर बाजार में ग्राहक कोई भी शेयर खरीदते वक्त अपनी समझ का प्रयोग करें. निवेशकों को अपने खास निवेश उद्देश्यों और वित्तीय स्थिति के आधार पर निर्णय लेने चाहिए.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)