Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: बाजार में हुई मुनाफावसूली, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 700 अंक नीचे

Share Market: बाजार में हुई मुनाफावसूली, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 700 अंक नीचे

दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,737.32 और एनएसई निफ्टी 50 17,792.95 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market News Update 17 September  2021</p></div>
i

Share Market News Update 17 September 2021

(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

Share Market News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 17 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के शुरुआती घंटो में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 125 अंक की कमजोरी के साथ 59,015 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 इंडेक्स 0.25 % यानी 44.35 अंक नीचे 17,585.15 पर क्लोज हुआ.

बाजार के ऊपरी स्तर पर हुई प्रॉफिट बुकिंग

सेंसेक्स अपने इंट्रा-डे हाई लेवल से 722 अंक नीचे बंद हुआ.

BSE

सुबह घरेलू बाजार ने शानदार शुरुआत करते हुए नया शिखर बनाया था. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,737.32 और एनएसई निफ्टी 50 17,792.95 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर हुई मुनाफावसूली से सेंसेक्स और निफ्टी टूटे. सेंसेक्स अपने इंट्रा-डे हाई लेवल से 722 अंक नीचे बंद हुआ. निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 207 अंक फिसला.

पब्लिक सेक्टर बैंक, IT, फार्मा, मेटल, रियलटी शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

NSE

निफ्टी 50 पैक में कोटक बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक 5.63 फीसद की उछाल के साथ बंद हुआ. HDFC बैंक, एयरटेल, आयशर मोटर्स और मारुती के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई.

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील ओर कोल इंडिया के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट रही. SBI, TCS और हिंडालको के शेयरों को भी नुकसान हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

17 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स के 50 शेयरों में 36 शेयर गिरे.

  • ब्रॉडर मार्केट निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में भी कमजोरी रही. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.37% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.73% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5.69% की मजबूती के बाद 15.33 पर आ गया है.

  • एनएसई पर 16 सितंबर को ITC, SBI और IOC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

शुक्रवार को निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मेटल और रियलटी इंडेक्स करीब 2.35% की कमजोरी के साथ बंद हुए. FMCG, फार्मा और IT इंडेक्स भी टूटे. वहीं, फाइनेंशियल सर्विस और बैंक इंडेक्स में उछाल रही. ऑटो इंडेक्स बिना किसी बदलाव के फ्लैट बंद हुआ.

इससे पहले गुरुवार को भी घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने लाइफटाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 0.71% यानि 417 अंक चढ़कर पहली बार 59,000 के ऊपर बंद हुआ था. जबकि एनएसई निफ्टी 110 अंक की तेजी के साथ 17,629.5 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT