Stock Market: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 110 अंक गिरा

Share Market News: निफ्टी 50 में 2.29% की तेजी के साथ मारुती के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market News </p></div>
i

Share Market News

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market News: मंगलवार 2 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में आज कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.18% या 109 अंक नीचे 60,029 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.23% यानी 40 अंक गिरकर 17,888 पर क्लोज हुआ.

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी 50 में 2.29% की तेजी के साथ मारुती के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. NTPC, टाइटन, SBI और LT के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े.

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई. टाटा स्टील 3.44% टूटा. ग्रासिम, JSW स्टील, हिंडालको के शेयर भी 2% से अधिक गिरे.

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

मेटल, IT और फार्मा शेयरों ने बाजार पर दबाब बना. रिलायंस और टाटा स्टील जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में रही कमजोरी से मार्केट टूटा. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 नवंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • निफ्टी के 50 शेयर में 30 शेयर में कमजोरी रही. वहीं, 20 शेयर में मजबूती रही.

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 16 शेयर लाल और 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया.

  • निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.83% चढ़ा.

  • 2 नवंबर को NSE पर टाटा मोटर्स, SBI और NTPC के स्टॉक्स सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.04% की कमजोरी के बाद 17.06 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

रियलिटी और PSU बैंक के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई. रियलिटी इंडेक्स 3.38% या PSU बैंक इंडेक्स 2.37% चढ़ा. निफ्टी बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, IT, फार्मा, मेटल और FMCG इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

बीते दिन सेंसेक्स 831 अंक की बढ़त के साथ 69,138 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258 अंक चढ़कर 17,929 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT