Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 525 अंक लुढ़का

Stock Market: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 525 अंक लुढ़का

Share Market News Today: बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स और NSE निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market News Today 20 September 2021</p></div>
i

Share/Stock Market News Today 20 September 2021

(फोटो : istock)

advertisement

Share Market News Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में हुई चौतरफा बिकवाली से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.89% या 525 अंक गिरकर 58,409 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 1.07% यानी 188 अंक की कमजोरी के साथ 17,396 पर क्लोज हुआ.

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी

निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में रही. टाटा स्टील का शेयर 10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ. JSW स्टील, हिंडालको (Hindalco), यूपीएल (UPL) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

जबकि दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक ने करीब 3% का मुनाफा बनाया. बजाज फिनसर्व, आईटीसी (ITC), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर को भी फायदा हुआ.

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

सुबह कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने एक समय अच्छी वापसी कर ली थी. दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 59,202 और एनएसई निफ्टी ने 17,622 स्तर का अपना इंट्रा-डे हाई बनाया. लेकिन उसके बाद बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली से बाजार गिरा. मेटल, बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टर के शेयरों में सेलिंग प्रेशर देखा गया. विदेशी बाजार की कमजोर स्थिति से भी घरेलू बाजार में कमजोरी रही.

वैश्विक बाजारों में घबराहट से भारतीय बाजार आखिरकार एक छोटा विराम लेता दिख रहा है.
मिलिंड मुछला ,जूलीस बैर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर गिरे. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स के 50 शेयरों में केवल 7 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

  • ब्रॉडर मार्केट निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में भी कमजोरी देखी गई.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटा. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स भी 1.73% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

  • एनएसई पर 20 सितंबर को ITC, ONGC और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 14.84% की मजबूती के बाद 17.49 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

NSE पर FMCG इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 6.6% की गिरावट रही. ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा इंडेक्स भी 1% से अधिक गिरा. वहीं FMCG इंडेक्स 0.91 फीसदी चढ़ा.

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी रही थी. सेंसेक्स 125 अंक फिसलकर साथ 59,015 पर रहा था. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 44.35 अंक की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT