advertisement
Share Market News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 29 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह गैप डाउन ओपनिंग के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और एक समय हरे निशान में कारोबार होने वाले लगे थे. लेकिन दोपहर के बाद बाजार में एक बार फिर से बिकवली देखी गई और सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना बढ़त गवांया.
अंत में सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 1.13% या 678 अंक नीचे 59,306 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.04% यानी 185 अंक गिरकर 17,671 पर क्लोज हुआ.
फॉरेन इंस्टिट्यूशनल्स इन्वेस्टर्स (FIIs) बाजार में लगातार भारी बिकवाली कर रहे हैं. भारतीय बाजार के हाई वैल्यूएशन के कारण कई फॉरेन पोर्टफोलियो ने भारतीय शेयर बाजार की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. विदेशी बाजारों में कमजोर स्थिति से भी घरेलू बाजार पर दबाब बना.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के विनोद नायर ने कहा कि, US फेड के द्वारा लिए जाने वाले फैसले का असर आने वाले दिनों में बाजार पर दिखेगा. उन्होंने कहा क्योंकि विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट से लगातार पैसा निकाल रहे हैं. ऐसे में रिटेल निवेशक को 'बाय ऑन डिप' स्ट्रेटेजी अपनाने से बचना चाहिए.
निफ्टी पैक में 38 शेयर गिरावट के साथ और 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 19 शेयरों में कमजोरी रही. वहीं, 11 शेयर चढ़े.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15% गिरा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 0.46% की कमजोरी दर्ज की गई.
वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, एक्सिस बैंक और SBI के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
29 अक्टूबर को NSE पर SBI, टाटा मोटर्स और NTPC के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.74% की कमजोरी के बाद 17.42 पर आ गया है.
टेक महिंद्रा और NTPC के शेयर में 3% से ज्यादा की कमजोरी रही. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और रिलायंस के शेयर्स 2% से ज्यादा गिरे.
वहीं, दूसरी तरफ 2.69% तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रहा. UPL और सिप्ला के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. श्री सीमेंट और डॉ रेड्डी लैब्स के शेयर 1.44% चढ़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)