4 मार्च: 600 प्वाइंट टूटा Sensex, HDFC-टाटा स्टील के शेयर गिरे

मेटल इंडेक्स सर्वाधिक कमजोर होते हुए 2% नीचे रहा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
Share/Stock Market Update Today 4 March 2021
i
Share/Stock Market Update Today 4 March 2021
(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 4 मार्च को गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स करीब 1.10% कमजोर होते हुए लाल निशान में रहे. बीते लगातार तीन दिनों में बाजार चढ़ा था. आइए जानते हैं बाजार में क्या रहा अहम-

गिरावट के बाद BSE सेंसेक्स 51,000 के नीचे आ गया है. वहीं, NSE निफ्टी इंडेक्स भी 15,100 के करीब बंद हुआ.

4 मार्च के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स इंडेक्स गुरुवार को 598 प्वाइंट टूटा. वहीं, NSE निफ्टी इंडेक्स में 157 प्वाइंट की कमजोरी रही.
  • सेंसेक्स पैक के 30 में केवल 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 में 38 शेयर लाल निशान में रहे.
  • MTAR टेक्नोलॉजीज का IPO दूसरे दिन गुरुवार को शाम 3 बजकर 26 मिनट के अनुसार 9.12 गुणा सब्सक्राइब कर लिया गया था. यह इशू निवेशकों के लिए 5 मार्च तक उपलब्ध है.
  • अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, ग्रसिम और UPL के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निफ्टी के विपरीत दिशा में रहते हुए उछाल के साथ बंद हुए. स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49% जबकि मिडकैप इंडेक्स 1.17% चढ़ा.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 9.33% की उछाल के बाद 24.15 पर आ गया है.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 15,026.75
  • क्लोज- 15,088.30
  • बदलाव- (-1.03%)
  • हाई- 15,202.35
  • लो- 14,980.20

सेंसेक्स

  • ओपन- 50,812.14
  • क्लोज- 50,846.08
  • बदलाव- (-1.16%)
  • हाई- 51,256.55
  • लो- 50,539.92
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या रही बाजार में गिरावट की वजह-

सुबह विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार गिरावट में खुला था. बॉन्ड यील्ड में फिर बढ़ोतरी से मार्केट में यह दिशा दिखी. विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा बाजार में प्रॉफिट बुकिंग गिरावट की अहम वजह रही. लगातार 3 दिनों की तेजी से बाजार की वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखी गई थी.

किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जहां फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक इंडेक्स 1.75% गिरे, वहीं ऑटो और IT क्षेत्रों में करीब 0.5% की कमजोरी रही. मेटल इंडेक्स सर्वाधिक कमजोर होते हुए 2% नीचे रहा. फार्मा, FMCG, रियल्टी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+3.92%)
  • अडानी पोर्ट्स (+2.97%)
  • श्री सीमेंट (+2.91%)
  • ग्रसिम (+2.66%)
  • डॉ रेड्डी लैब्स (+1.43%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • JSW स्टील (-2.95%)
  • HDFC (-2.64%)
  • हिंडालको (-2.63%)
  • टाटा स्टील (-2.52%)
  • टाटा मोटर्स (-2.44%)

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक सेंसेक्स में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस और टाटा मोटर्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, SBI और ONGC के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

आने वाले दिनों में बाजार पर FII निवेश, बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों का असर रहेगा. कोरोना से जुड़ी खबरों और विदेशी बाजारों से संकेतों पर भी निवेशकों की नजर होगी. इन्वेस्टर्स को बाजार में सावधान रहकर व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT