Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: ग्लोबल मार्केट में कोहराम, भारतीय शेयर बाजार पर कितना असर?

Share Market: ग्लोबल मार्केट में कोहराम, भारतीय शेयर बाजार पर कितना असर?

Share Market Prediction: महंगाई पर फेड रिजर्व चेयरमैन के बयान के बाद बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market prediction Today 29 August  2022</p></div>
i

Share Market prediction Today 29 August 2022

(फोटो: Pixabay)

advertisement

Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ सकता है. महंगाई पर यूएस फेड चेयरमैन के बयान से बाजार में हलचल है. उन्होंने कहा कि अभी इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

इससे पहले शुक्रवार, 26 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 59.15 अंक की बढ़त के साथ 58,833.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 36.45 अंक चढ़कर 17,558.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के महंगाई पर बयान से बाजार में कोहराम मचा है. शुक्रवार की भारी गिरावट के बाज सोमवार को भी विदेशी बाजारों में गिरावट जारी है. डाओ फ्यूचर्स 300 अंक और नैस्डैक फ्यूचर्स 200 अंक गिरा. SGX निफ्टी में 350 अकों की गिरावट देखने को मिली है. जापान के निक्केई (Nikkei) में करीब 800 अंक यानी 3 फीसदी, कोरिया 2 फीसदी टूटा. वहीं शुक्रवार को डाओ जोंस (Dow Jones) 1008 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था.

बाजार पर इसका भी असर

ग्लोबल बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व चीफ जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की तरफ से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर सख्त रुख जारी रखना है. जैक्सन होल की मीटिंग में जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई गंभीर समस्या है और इसे कंट्रोल में लाने के लिए इंट्रेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रुख जारी रहेगा.

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी आनी शुरू हो गई है और भाव 100 डॉलर के पार निकल गए हैं. इसका असर सरकारी तेल विपणन कंपनियों पर भी पड़ता है.

FIIs/DIIs डेटा

NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, 26 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुद्ध रूप से 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 26 अगस्त को कुल 453.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करेगी. RIL इसे एक साथ वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करेगा.

NHPC: पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने चंबा जिले में 500 मेगावाट की दुगर जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया है.

Vodafone Idea: साइबर सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी साइबरएक्स9 ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के करीब 2 करोड़ पोस्टपेड ग्राहकों का कॉल डेटा लीक हुआ है. हालांकि कंपनी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि डेटा में कोई सेंधमारी नहीं हुई है.

Tata Motors: टाटा मोटर्स नए उत्पादों को लाने और मौजूदा मॉडल लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एसयूवी सेगमेंट में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT