Stock Market: सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 पर बंद, Ultratech Cement 7% गिरा

Stock Market News: अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर अब अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 पर बंद, Ultratech Cement 7% गिरा</p></div>
i

सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 पर बंद, Ultratech Cement 7% गिरा

रॉयटर्स

advertisement

Stock Market Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 3 मार्च को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की गिरावट रही. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.65% गिरे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 366 पॉइंट्स गिरकर 55,102 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 108 अंक लुढ़ककर 16,498 पर आ गया. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से बाजार में कल भी गिरावट देखी गई थी.

ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 0.35% की तेजी रही. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4% गिरा.

दोपहर तक हरे निशान में कारोबार कर रहा था बाजार-

विदेशी बाजारों से आए तेजी के संकेतो के बीच सुबह सेंसेक्स ऊपर 55,921 के लेवल पर खुला था. शुरूआती कारोबार में बाजार में ठीक-ठाक बढ़त थी. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार ने अपनी सारी बढ़त गवां दी और लाल निशान में कारोबार करने लगा.

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 7% गिरा-

निफ्टी 50 पैक में 32 शेयर गिरावट के साथ और 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में रही. एनएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 6.7% गिरकर 5,970 पर बंद हुआ. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर अब अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. एशियन पेंट्स और HDFC लाइफ के शेयर 5-5% गिरे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैंकिंग, ऑटो स्टॉक्स में गिरावट-

गुरुवार को निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.2% गिरकर 34,944 पर बंद हुआ. ऑटो इंडेक्स में 2.28% की गिरावट रही. FMCG, फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए. वहीं, IT स्टॉक्स में आज खरीदारी देखने को मिली. IT इंडेक्स 1.2% चढ़ा. मेटल और एनर्जी इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई.

कल भी गिरा था बाजार-

कल बुधवार को BSE सेंसेक्स 1.38% यानी 778 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 55,469 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 1.12% या 188 अंक टूटकर 16,606 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2022,04:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT