Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन शेयरों पर नजर

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन शेयरों पर नजर

सुबह सभी एशियाई बाजारों में भारी गिरावट है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 2 March 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 2 March 2022

Quint Hindi

advertisement

Share Market Prediction: सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही थी. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत के आसार के कारण निवेशकों का डर थोड़ा कम हुआ था. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.7% यानी 388 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 56,247 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.81% या 135.5 अंक चढ़कर 16,794 पर क्लोज हुआ था.

आपको बता दें महाशिवरात्रि की वजह से कल मंगलवार को मार्केट बंद था.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है अगर निफ्टी 17,000 के स्तर के ऊपर जाता है तो शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 17,500 के स्तर तक जा सकता है. वहीं, अगर निफ्टी 16,800 के नीचे आता है तो मार्केट में गिरावट आ सकती है और इंडेक्स नीचे की तरफ 16,300 के लेवल तक फिसल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में भारी गिरावट है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स, डाउ जोन्स और Nasdaq कम्पोजिट 1.55% से 1.76% तक टूटे.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 1.16% या 194 अंको की कमजोरी के साथ 16,514 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 2 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,495 और उसके नीचे 16,196 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,954 और 17,115 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बाजार में बिकवाली जारी रही. सोमवार को FIIs ने भारतीय शेयर बाजार से ₹3,948 करोड़ रूपये की निकासी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹4,143 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे.

बल्क डील:

Easy Trip Planners: नोमुरा सिंगापुर ने कंपनी में 6 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Route Mobile: रूट मोबाइल की सब्सिडीरी कंपनी Routesms Solutions ने यूनाइटेड अरब एमिरेट्स बेस्ड कंपनी MR Messaging FZE का अधिग्रहण किया.

Panacea Biotech: कंपनी 1872 करोड़ रूपये में मैनकाइंड फार्मा को अपनी सहायक कंपनी के फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन ब्रांड बेचेगी.

DB Realty: डीबी रियल्टी ने मंगलवार को एक्सचेंज को बताया कि उसने मुंबई में कंपनी के स्वामित्व वाली भूमि के मालिकाना हक के संबंध में कानूनी मामला जीत लिया है और अब वह 2 मिलियन स्क्वायर फुट का ऑफिस कॉम्प्लेक्स बनाएगा.

Vedant Fashions: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24% बढ़ते हुए 128 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी के रेवेन्यू में भी 28% का इजाफा देखने को मिला. कंपनी के शेयर हाल में ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए है.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

2 मार्च को Bosch, ब्लू स्टार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और आर सिस्टम इंटरनेशनल की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT