advertisement
Stock Market News Today: लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद 8 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.33% यानी 187 अंकों की तेजी के साथ 57,808 पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.31% या 53 पॉइंट्स बढ़कर 17,266 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट में बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.7% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.72% टूटा.
सुबह सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 57,799 पर ओपन हुआ था. सुबह हरे निशान के कुछ देर बाद ही बाजार भारी सेलिंग प्रेसर के चपेट में आ गया था. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे ट्रेड करने लगे थे. हालांकि बाजार ने नीचले स्तर से शानदार वापसी की और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने 57,925 स्तर का इंट्रा-डे हाई और 57,058 स्तर का इंट्रा-डे लो बनाया.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर्स में तेजी और 11 शेयर्स में कमजोरी रही. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा फायदे में टाटा स्टील का शेयर रहा. टाटा स्टील का स्टॉक 3.1% बढ़कर ₹1219.55 पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और टाइटन के शेयर भी 1% से ज्यादा चढ़े.
ONGC, पावरग्रिड, SBI लाइफ, टाटा कंज्यूमर और इंडियन ऑइल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
SBI, टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयर आज सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए. बाजार में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.72% कमजोर होकर 19.68 पर आ गया है.
PSU बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई. PSU बैंक इंडेक्स 0.82% चढ़ा. फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल, ऑटो और बैंक इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई. वहीं, IT, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
कल सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,023.63 पॉइंट्स गिरकर 57,621 पर बंद हुआ था. जबकि NSE निफ्टी 300 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,213 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)