advertisement
Stock Market Update Today: बुधवार 9 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा उछले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.29% यानी 1223 अंको की मजबूती के साथ 52,842 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 2.07% या 332 पॉइंट्स चढ़कर 15,863 पर पहुंच गया.
निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 2-2% से ज्यादा बढ़े.
कल 10 मार्च को उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने हैं. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तरप्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है. मार्केट की नजर आने वाले पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर है.
विदेशी बाजारों में भी शानदार तेजी रही. एशियाई, यूरोपियन और US फ्यूचर्स में रही तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी ने कहां है कि उन्हें अब NATO की सदस्यता नहीं चाहिए. इस खबर से निवेशकों का डर कम हुआ.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयरों में तेजी रही. वहीं, बाकी के 10 शेयर्स गिरे. आज एशियन पेंट्स के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. एशियन पेंट्स का स्टॉक्स 6.12% चढ़कर ₹2,890 पर बंद हुआ. रिलायंस, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4-5% तक की तेजी रही.
निफ्टी के शेयरों में श्री सीमेंट, ONGC, पॉवर ग्रिड, NTPC और कोल इंडिया के शेयर 1.24% से 2.63% तक टूटे.
बुधवार को मेटल छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स में अच्छी तेजी रही. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, रियल्टी, IT, फार्मा और FMCG इंडेक्स 1 फीसदी से 3 फीसदी तक चढ़े. वहीं, मेटल इंडेक्स 0.34% गिरा.
मंगलवार को घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% चढ़कर बंद हुए थे. सेंसेक्स 581 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 53,424 पर और NSE निफ्टी 150 अंक चढ़कर 16,013 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)