advertisement
Share Market Prediction: सोमवार को भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. भारतीय बाजार लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुआ था. रूस-यूक्रेन विवाद युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल का दाम 13 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.74% यानी 1491 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 52,843 पर बंद हुआ. जबकि, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 2.35% या 382 अंक लुढ़ककर 15,863 पर आ गया.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है कि 15,700-15,500 के स्तर से मार्केट में छोटी से पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है. उन्होंने आगे कहां कि मार्केट शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी नेगेटिव है.
हांगकांग छोड़ सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 3% और डाउ जोन्स 2.37% गिरा. Nasdaq कम्पोजिट में 3.62% की गिरावट दर्ज की गई.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 8 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 15,735 और उसके नीचे 15,607 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 15,968 और 16,073 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार में भारी बिकवाली का सिलसिला जारी है. सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से Rs 7,482 करोड़ रूपये निकले. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DIIs) कैश में नेट रूप से 5,331 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की.
Vijaya Diagnostic Centre: निवेशक करेकोरम ने कंपनी में 72,94,115 इक्विटी शेयर्स की बिक्री की.
Natco Pharma: कंपनी ने अमेरिकी बाजार में रेवलिमिड (लेनालिडोमाइड कैप्सूल) का अपना पहला जेनेरिक वर्शन लॉन्च किया.
Metro Brands: कंपनी ने वित्त वर्ष 22 के लिए प्रत्येक 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिवीडेंड को मंजूरी दी है.
NLC India: कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिवीडेंड देने का एलान किया.
Arihant Superstructures: दीपक लोहिया ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया.
8 मार्च को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स , अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, Manappuram फाइनेंस, आयशर मोटर्स , महिंद्रा हॉलीडेज और ग्लैंड फार्मा की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)