Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: निचले स्तर से बाजार की जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर बंद

Stock Market: निचले स्तर से बाजार की जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर बंद

Stock Market News: रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के आसार के कारण मार्केट ने थोड़ी राहत की सांस ली.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market: निचले स्तर से बाजार की जोड़दार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर बंद</p></div>
i

Stock Market: निचले स्तर से बाजार की जोड़दार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर बंद

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के आसार के कारण मार्केट ने थोड़ी राहत की सांस ली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.7% यानी 388 अंक की मजबूती के साथ 56,247 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.81% या 135 अंक उछलकर 16,794 पर पहुंच गया. रूस-यूक्रेन विवाद पर निवेशक अपनी नजर बनाकर रखें हुए है.

ब्रोडर मार्केट में भी तेजी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.59% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1% चढ़कर बंद हुआ.

सुबह सेंसेक्स में थी 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट

सेंसेक्स आज 55,329 पर खुला था. शुरूआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट थी. सेंसेक्स सुबह के समय करीब 1000 अंक नीचे ट्रेड कर था. बाजार के निचले स्तर पर अच्छी खरीदारी देखी गई. इससे बाजार ने शानदार रिकवरी करते हुए अपने सारे नुकसान को मिटा दिया और हरे निशान में कारोबार करने लगा.

खबरों के मुताबिक रूस और यूक्रेन बातचीत करने के लिए सहमत हो गए है. इस खबर से निवेशकों का डर कम हुआ. बाकी एशियाई बाजारों में भी उछाल रही.

हालांकि मार्केट एनालिस्ट मानते हैं मार्केट रूस-यूक्रेन युद्ध को ट्रैक करता रहेगा और इस वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनी रहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निफ्टी के 50 में से 47 शेयर्स चढ़े

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 16 शेयरों में गिरावट रही. 7.16% की तेजी के साथ हिंडालको का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा. टाटा स्टील (6.33%), पॉवर ग्रिड (5.58%), JSW स्टील (4.58%) और बीपीसीएल (3.91%) चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में गिरावट

गिरने वाले शेयर्स में HDFC लाइफ, डॉ रेड्डी लैब्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और HDFC बैंक शामिल रहे.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली. मेटल इंडेक्स करीब 5% उछला. IT, फार्मा, FMCG और रियल्टी इंडेक्स भी चढ़े. वहीं, ऑटो, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में गिरावट रही.

शुक्रवार को भी चढ़ा था बाजार

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 करीब 2.5% चढ़े. सेंसेक्स 1,329 पॉइंट्स की तेजी के साथ 55,858 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 410 अंक चढ़कर 16,658 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2022,04:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT