Stock Market में जान आई, सेंसेक्स 237 अंक उछला ,Nifty 15350 पर जाकर बंद

Stock Market News: BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी टूटा

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market में आई जान, सेंसेक्स 237 अंक उछला ,Nifty 15350 पर जाकर बंद</p></div>
i

Stock Market में आई जान, सेंसेक्स 237 अंक उछला ,Nifty 15350 पर जाकर बंद

(फोटो- आईस्टॉक)

advertisement

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आखिरकार राहत की सांस ली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.46% यानी 237.42 अंकों की मजबूती के साथ 51,597.80 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.37 % या 56.70 अंक गिरकर 5,350.20 से नीचे आ गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 77.98 पर बंद हुआ. BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी टूटा

सेक्टर के लिहाज से बात करें तो फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) इंडेक्स में 1 फीसदी और IT इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई. हालांकि ऑयल एंड गैस, मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी में 1 से लेकर 4 फीसदी की गिरावट आई.

NSE निफ्टी (Nifty) पर HUL, HDFC, अपोलो हॉस्पिटल्स, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों का प्रदर्शन शीर्ष पर रहा जबकि दूसरी तरफ ONGC, टाटा स्टील, यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया के शेयरों की कीमत सबसे ज्यादा टूटी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2022,03:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT