Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market ने बढ़त के बाद गोता लगाया, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का,Nifty 15810 पर बंद

Stock Market ने बढ़त के बाद गोता लगाया, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का,Nifty 15810 पर बंद

Stock Market News: दिन के बीच तक 1% की बढ़त मिल भी गयी थी लेकिन बाजार बंद होने तक बाजार की चाल सुस्त हो गयी

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market ने बढ़त के बाद मारा गोता, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, Nifty 15810 पर बंद</p></div>
i

Stock Market ने बढ़त के बाद मारा गोता, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, Nifty 15810 पर बंद

(फोटो- आईस्टॉक)

advertisement

Stock Market News Update Today: इन्वेस्टर्स को उम्मीद थी कि भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार, 1 जुलाई को लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिलेगी. आज के कारोबारी दिन के बीच तक 1% की बढ़त मिल भी गयी थी लेकिन बाजार बंद होने तक बाजार की चाल सुस्त हो गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों या 0.19% की कमजोरी के साथ 53,134 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 24.5 अंक या 0.15% गिरकर 15810 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे गिरकर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 79.36 पर बंद हुआ.

ब्रॉडर मार्केट में BSE का मिडकैप को जहां 0.8% की बढ़त देखने को मिली वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.2% उछला.

व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ONGC, बजाज फिनसर्व, और अदानी पोर्ट्स के शेयर का प्रदर्शन निफ्टी 50 कंपनियों में सबसे अच्छा रहा.

जबकि ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स और ITC के शेयर सबसे अधिक पिटे.

भारतीय शेयर बाजार को दिन के बीच मिली उछाल की क्या वजह रही?

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो मैनेजर निशित मास्टर का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीनी निर्यात पर आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) को संभावित रूप से कम करने परहो रही चर्चा के साथ-साथ चीनी सरकार द्वारा अरबों डॉलर के प्रोत्साहन की अफवाहों से वैश्विक स्टार पर इक्विटी बाजार को बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही कमोडिटी की गिरती कीमतें भी भारत के शेयर बाजार की मदद कर रही हैं"

हालांकि वैश्विक बाजारों में मंदी की संभावना पर इन्वेस्टर्स की चिंताएं इस यूएस-चीन वार्ता की आशावाद पर भारी पड़ी और बाजार बंद होने तक बिकवाली बढ़ गयी.

वैश्विक बाजार की क्या हालत रही?

वैश्विक स्तर पर US index futures और यूरोपीय इक्विटी बाजार में भी गिरावट देखने को मिली. यूएस डॉलर के मुकाबले यूरो फिसलकर 20 साल के निचले स्तर पर आ गया. Stoxx Europe 600 0.5% गिर गया जबकि S&P 500 भी 0.6% गिर गया

दूसरी तरफ टोक्यो का Nikkei 225 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ; हांगकांग का Hang Seng Index 0.5% बढ़ा; शंघाई का Composite फ्लैट होकर बंद हुआ जबकि लंदन का FTSE 100 को 0.3% की बढ़त मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT