advertisement
Stock Market News Update Today: शेयर बाजारों में लंबे समय से चल रहे बुरे दौर के बीच शुक्रवार, 8 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 303.38 अंकों की मजबूती के साथ 54,481.84 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 87.70 अंक बढ़कर 16,220.60 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 79.26 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले के शेयरों की बात करें तो L&T की कीमत में 4.56% की बढ़ोतरी हुई, इसके बाद पावर ग्रिड और एनटीपीसी का स्थान रहा. जबकि दूसरी तरफ सबसे बड़ा झटका टाटा स्टील के शेयरों को लगा जो आज 1.6% गिर गए. खराब प्रदर्शन के इस लिस्ट में इसके बाद मारुति सुजुकी और IndusInd Bank के शेयर रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)