Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: कैसा रहेगा आज शेयर बाजार, विदेशी मार्केट का क्या हाल?

Share Market: कैसा रहेगा आज शेयर बाजार, विदेशी मार्केट का क्या हाल?

SGX Nifty मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक उच्च शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market: अच्छे शुरुआत की ओर इशारा कर रहा Nifty, जाने मार्केट का हाल</p></div>
i

Share Market: अच्छे शुरुआत की ओर इशारा कर रहा Nifty, जाने मार्केट का हाल

(फोटो- क्विंट)

advertisement

ग्लोबल इक्विटी (Global Equity) में कम ट्रेंडिंग के बीच मेटल, बैंकिंग और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में तेज बढ़त के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार, 5 सितंबर को 59,000 मार्क पर फिर से पहुंच गया. NSE निफ्टी 126 प्वाइंट्स बढ़कर 17,665.8 पर बंद हुआ. इंडियन इक्विटी मार्केट आज हाई लेवल पर खुलने की उम्मीद है क्योंकि ट्रेंडिंग सेशन से पहले, SGX निफ्टी हरे रंग में था, जो NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत था.

अगर एशिया में स्टॉक की बात की जाए तो ये मंगलवार को स्थिर हो गए, क्योंकि निवेशकों ने हाई एनर्जी कॉस्ट और मुद्रास्फीति देखी गई जो केंद्रीय बैंकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की ओर इशारा करता है.

जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में शेयरों में बढ़ोतरी होती दिखी और अमेरिकी शेयर मार्केट बंद रहा.

एसजीएक्स निफ्टी

SGX Nifty मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक उच्च शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. सिंगापुर निफ्टी, भारतीय निफ्टी है जिसका सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार होता है और इसे भारतीय बाजारों के खुलने का पहला संकेत माना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा

सोमवार को दिन में निफ्टी हरे निशान में रहा, हालांकि यह 17,700 के मार्क को चुनौती नहीं दे सका, जो सोमवार को एक गौर करने वाली बात रही. 17,400 के ऊपर बने रहने तक बाजार में गिरावट पर खरीदारी बनी रह सकती है.

5 सितंबर को nseindia.com द्वारा दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल कॉल ओपन इंट्रेस्ट क्रमशः 115595, 111794 और 137669 अनुबंधों के कुल ओपन इंटरेस्ट के साथ 17700, 17800 और 18000 स्ट्राइक पर देखा गया. 17700, 17900 और 18000 स्ट्राइक में प्रमुख कॉल ओपन इंट्रेंस्ट बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें क्रमशः 26964, 23170 और 30901 अनुबंध जोड़े गए.

FII DII डेटा

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 811 करोड़ रूपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5 सितंबर को 533 करोड़ रूपए के शेयर खरीदे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT