advertisement
Stock Market News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 9 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हुआ. करोबार के अंतिम घंटे में हुई अच्छी खरीदारी से ब्लूचिप स्टॉक्स पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 0.27% ऊपर बंद होने में कामयाब रहे. आज बाजार में लगातार तीसरे दिन की तेजी रही.
सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में ज्यादा तेजी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.24% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6% चढ़ा.
फास्ट मूविंग कंज्यूमर कंपनी आईटीसी के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. एनएसई पर स्टॉक 4.9% की उछाल के साथ ₹236 पर बंद हुआ. कंपनी अगले हफ्ते मंगलवार 14 दिसंबर को एनालिस्ट मीटिंग बुला रही है.
निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर्स चढ़े. वहीं, 24 स्टॉक्स में कमजोरी रही. 4.9% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में आईटीसी का शेयर रहा. इसके अलावा L&T, एशियन पेंट्स, UPL और ब्रिटानिआ के शेयरों में भी अच्छी उछाल देखी गई.
वहीं, HDFC बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया, SBI लाइफ और NTPC के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
गुरुवार को बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ज्यादातर समय बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार के अंतिम घंटे में अच्छी खरीदारी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. रिलायंस और आईटीसी के शेयरों ने मार्केट को सपोर्ट किया.
FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.44% चढ़ा. ऑटो, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. जबकि फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.45% और रियलिटी इंडेक्स 0.28% टूटा. IT इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)