advertisement
Stock Market Sensex Nifty News: कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट और हाई वैल्यूएशन के कारण बाजार में हुए करेक्शन के बाद मार्केट अच्छी रिकवरी करते दिख रहा है. बुधवार 8 दिसंबर को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त रैली देखने को मिली.
ब्लूचिप स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.76% यानी 1,1016 अंक चढ़कर 58,649 पर पहुंच गया. सेंसेक्स केवल पिछले 2 दिनों में करीब 2000 प्वाइंट चढ़ चुका है. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.71% या 293 अंक की बढ़त के साथ 17,469 पर क्लोज हुआ. आइये समझने की कोशिश करते हैं किन वजहों से मार्केट की रैली फिर से रफ्तार पकड़ रही है-
केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को तीन दिन की मीटिंग के बाद ब्याज दरों पर फैसला ले लिया. मोनेटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट और रिवर्स रपो रेट के दर में कोई बदलाव नहीं किया. मतलब पहले की तरह ही रेपो रेट 4% और रिवर्स रपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा. आपको बता दें अभी रेपो रेट अप्रैल 2001 के बाद से सबसे न्यूनतम स्तर पर है. इस फैसले से मार्केट खुश दिखा.
7 दिसंबर को अमेरिका के शेयर बाजारों में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. नैस्डैक 3.03% उछलकर 15,686 पर बंद हुआ. मंगलवार 7 दिसंबर को वॉल स्ट्रीट में मार्च के बाद एक दिन की सबसे बड़ी उछाल देखी गई. S&P 500 इंडेक्स 2.07% और डाउ जोन्स 1.4% चढ़ा. US के शेयर मार्केट में रही तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी परा हो सकता है.
साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के काफी तेजी से फैलने वाले नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' का पता चलने के बाद दुनिया भर के मार्केट में गिरावट देखी गई. हालांकि अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फॉसी मानते हैं ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से कम जानलेवा हो सकता है. इससे निवेशकों ने हल्की राहत ही सांस जरूर ली होगी.
दो दिनों से मार्केट में हरतरफ अच्छी खरीदारी हो रही है. बुधवार की बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक (1.82%), ऑटो इंडेक्स 2.31%, IT इंडेक्स 1.95%, फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 1.7%, फार्मा 1.51%, FMCG 1.3% और मेटल इंडेक्स 1.83% चढ़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)