advertisement
Stock Market Today: बुधवार 22 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी रही. बाजार में हुई हर तरफ खरीदारी से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 1.1% चढ़े. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर 56,930 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 184 प्वांइट की मजबूती के साथ 16,955 पर क्लोज हुआ.
ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2.15% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.55% चढ़ा.
निफ्टी के 50 शेयर वाले पैक में 42 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए. हिंडालको (3.95%), टाटा मोटर्स (3.73%), डिवीस लैब्स (3.46%), आयशर मोटर्स (3.12%) और बजाज फाइनेंस (2.93%) चढ़ा.
जबकि सेंसेक्स पर 27 शेयरों में मजबूती के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस और SBI के शेयर में प्रमुख रूप से तेजी रही.
वहीं, दूसरी तरफ गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर में SBI लाइफ, विप्रो, ग्रासिम, अदानी पोर्ट्स और नेस्ले इंडिया का शेयर रहा.
इंटरनेशनल बाजारों से आए तेजी के रुझान की वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी रही. सेंसेक्स सुबह 56,599 पर ओपन हुआ था. रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और सभी सेक्टर के शेयरों ने मार्केट का सपोर्ट किया.
निफ्टी के सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी रियलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.95% उछला. वहीं, बैंक, ऑटो, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. आईटी इंडेक्स 0.99 परसेंट और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.9% चढ़ा.
कल मंगलवार को BSE सेंसेक्स 497 प्वांइट चढ़कर 56,319 पर बंद हुआ था. वहीं NSE निफ्टी 0.94% या 156 अंक की मजबूती के साथ 16,770 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)