Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन शेयरों पर रखें नजर

Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन शेयरों पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 1.78% और डाउ जोन्स 1.6% चढ़ा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market  today 22 December 2021</p></div>
i

Stock Market today 22 December 2021

(फोटो : istock)

advertisement

Share Market Prediction: दो दिन की तेज गिरावट के बाद बीते दिन मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से मार्केट चढ़ा. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.89% या 497 प्वांइट की मजबूती के साथ 56,319 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.94% या 156 अंक चढ़कर 16,770 पर क्लोज हुआ था.

GEPL कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट करण पाई मानते हैं 17,000 का स्तर निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस लेवल की तरह काम करेगा. जब तक निफ्टी 17,000 के नीचे बना हुआ है, इंडेक्स के नीचे 16,200 स्तर तक जाने की संभावना है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. हांगकांग, का हांगसेंग इंडेक्स 0.83% ऊपर कारोबार कर रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 1.78% और डाउ जोन्स 1.6% चढ़ा. वहीं, नैस्डैक 2.4% की तेजी के साथ बंद हुआ.

SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी सुबह 8:15 बजे 0.25% यानी 42.5 प्वांइट की उछाल के साथ 16,870.5 पर ट्रेड कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 22 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,660.53 और उसके नीचे 16,550.27 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,908.73 और 17,046.67 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट से ₹1,209.82 करोड़ रूपये निकाले. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹1,404.89 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

बल्क डील:

C E Info Systems (MapmyIndia): एनएसई पर उपलब्ध बल्क डेटा के अनुसार गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने ₹1,392.99 प्रति शेयर के हिसाब से मैपमाय इंडिया के 3,76,708 इक्विटी शेयरों की खरीदारी की.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Metro Brands: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले मेट्रो ब्रांड्स के शेयर बुधवार को पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹500 प्रति शेयर रखा गया है.

Yes Bank: बैंक के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये तक की फण्ड जुटाने की मंजूरी दी.

India Cements: दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी और अन्य ने ओपन मार्केट से कंपनी में 2.03% स्टेक लेते हुए इंडिया सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी को 20.73 से बढ़ाते हुए 22.76% किया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

22 दिसंबर को कृष्णा डायग्नोसटिक्स, टाटा एलक्सी, ग्लैंड फार्मा, बजाज इलेक्ट्रिकलस, एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल और टाइगर लोजिस्टिक्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2021,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT