Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zomato, Nykaa, Paytm के शेयरों की बेतहाशा पिटाई, क्या फंस गए रिटेल निवेशक?

Zomato, Nykaa, Paytm के शेयरों की बेतहाशा पिटाई, क्या फंस गए रिटेल निवेशक?

पिछले साल मार्केट में जबरदस्त तेजी के बीच कई स्टार्टअप कंपनियां अपने IPO के साथ मार्केट में आई.

कुणाल के गुप्ता
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्टार्टअप कंपनियों के शेयर की बेतहाशा पिटाई, Zomato, Nykaa, Paytm का बुरा हाल</p></div>
i

स्टार्टअप कंपनियों के शेयर की बेतहाशा पिटाई, Zomato, Nykaa, Paytm का बुरा हाल

(फोटो : द क्विंट )

advertisement

रूस ने यूक्रेन पर हमले की घोषणा कर दी है. काफी दिनों की खींचा-तानी के बाद आखिरकार गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. इस खबर से दुनियाभर के शेयर बाजार में तहलका मच गया. घरेलु बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3% से ज्यादा गिर गया.

स्टार्टअप कंपनियों के शेयर का हाल काफी बुरा, फंस गए रिटेल निवेशक-

वैसे तो सभी शेयरों में बिकवाली का दबाब देखा जा रहा है, लेकिन टेक यानी नए जमाने के कंपनियों के शेयर का हाल कुछ ज्यादा बुरा है. पिछले साल मार्केट में जबरदस्त तेजी के बीच कई स्टार्टअप कंपनियां अपने IPO के साथ मार्केट में आई और रिकॉर्ड रकम जुटाने में सफल रही. हालांकि चुना लगा तो सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों को जोकि बाजार में पहली बार आये थे और कभी गिरावट का दौर नहीं देखा था. कई एनालिस्ट मानते हैं Paytm जैसी कई और स्टार्टअप कंपनियां ने IPO में काफी ज्यादे वैल्यूएशन की मांग की, फिर भी उनके इश्यू को निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिला. कंपनी में पहले से हिस्सेदारी रखने वाले वेंचर कैपिटलिस्ट (Venture Capitalist) आईपीओ में कंपनी के शेयर्स महंगे दाम पर रिटेल निवेशकों के बेच कर निकल लिए. आमतौर पर स्टार्टअप कंपनियां को एक्सपेंड करने के लिए काफी कैश की जरुरत होती है, इसकी वजह से कंपनी वेंचर कैपिटलिस्ट से फंडिंग जुटाती है और उसके बदले कंपनी में उन्हें शेयर्स देती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Zomato का शेयर इश्यू प्राइस के करीब-

फूड डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी जोमैटो का शेयर अब इश्यू प्राइस के करीब आ गया है. जोमैटो का इश्यू प्राइस ₹76 प्रति शेयर था. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग धमाकेदार हुई थी. स्टॉक इश्यू प्राइस से 53% ऊपर ₹116 पर लिस्ट हुआ था. लिस्ट होने के बाद शेयर में तेजी जारी रही और इसने ₹169 का उच्चतम स्तर नवंबर 2021 में छुआ था.

गुरुवार को जोमैटो का स्टॉक 3% से ज्यादा गिरकर ₹80 के आस-पास कारोबार कर रहा है. इस साल के शुरूआत से अब तक ये स्टॉक 43% टूट चूका है.

पॉलिसीबाजार का शेयर निचले स्तर पर-

पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी P. B. फिनटेक के शेयरों की पिटाई जारी है. शेयर की इस कदर पिटाई हुई है कि अब पिछले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. आज गुरुवार को 11 बजे के करीब पॉलिसीबाजार का स्टॉक 6.38% गिरकर ₹633 पर कारोबार कर रहा है. लिस्टिंग प्राइस से ये शेयर करीब 53% गिर चूका है.

Paytm का हाल मत पूछो जनाब!

भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी Paytm के शेयर का हाल किसी से छिपा नहीं है. ₹2100 के इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाफ शेयर पिटते ही चले गए. इश्यू प्राइस के मुकाबले अब paytm का स्टॉक 62% नीचे ट्रेड कर रहा है.

गुरुवार को Paytm का शेयर करीब 3% गिरकर ₹795 पर कारोबार कर रहा है.

Nykaa के भी शेयर ने किया निवेशकों को निराश-

प्रोफाइटेबल कंपनी होने के बावजूद Nykaa के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को नायका का स्टॉक लगभग 5% टूटकर ₹1307 पर ट्रेड कर रहा है. बता दें शेयर की लिस्टिंग बंपर हुई थी. कंपनी के शेयर 79% प्रीमियम के साथ ₹2018 पर लिस्ट हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Feb 2022,12:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT